नशा निवारण और सड़क सुरक्षा पर प्रतिबद्ध प्रशासन : DC जतिन लाल

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 30 दिसंबर. उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा नशे से जुड़ी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वे मंगलवार को डीआरडीए बैठक हाल में राष्ट्रीय नार्को समन्वय पोर्टल (एन-कॉर्ड) के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति तथा इसके उपरांत आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठकों में पुलिस अधीक्षक अमित यादव, जिले के सभी एसडीएम, पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*स्कूलों में प्रतिदिन ‘मॉर्निंग प्रेयर’ के दौरान दिलाई जाएगी नशा निवारण की प्रतिज्ञा*
एन-कॉर्ड बैठक के दौरान उपायुक्त ने नशे के विरुद्ध जागरूकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि जिले के सभी स्कूलों में प्रतिदिन मॉर्निंग प्रेयर के दौरान नशा निवारण एवं जागरूकता से संबंधित प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों को एक समान (यूनिफॉर्म) प्रतिज्ञा प्रारूप उपलब्ध करवाया जाएगा।May be an image of text
*पंचायतों में गठित नशा निवारण समितियों की सक्रियता पर ज़ोर*
जतिन लाल ने जिले की सभी पंचायतों में गठित नशा निवारण समितियों की सक्रियता पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम प्रत्येक माह इन समितियों की बैठकों की कार्यवाही का विवरण अनिवार्य रूप से उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने बताया कि जिले की सभी 245 ग्राम पंचायतों में नशा निवारण समितियों का गठन किया जा चुका है। इनके माध्यम से नशे के विरुद्ध संगठित एवं निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। चिट्टे को लेकर जिले की 10 संवेदनशील पंचायतों पर विशेष फोकस रखते हुए निगरानी एवं जागरूकता गतिविधियों को और सशक्त किया गया है।
*एंटी-चिट्टा अभियान के तहत ऊना में होगी वॉकाथॉन*
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे एंटी-चिट्टा अभियान के तहत आगामी समय में जिले में एक बड़ी जागरूकता पदयात्रा (वॉकाथॉन) आयोजित की जाएगी। इसमें सभी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ नशा निवारण समितियों, सामाजिक संस्थाओं एवं आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट लक्ष्य नशामुक्त हिमाचल का निर्माण है और इसी उद्देश्य से प्रदेश सरकार चिट्टे के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है, जिसमें जनभागीदारी सबसे अहम कड़ी है।
*पुलिस को हरसंभव सहयोग सुनिश्चित करें विभाग*
उपायुक्त ने कहा कि नशे के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान पुलिस विभाग को जिस भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो, सभी संबंधित विभाग समयबद्ध तरीके से सहयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग को शीघ्र ही ड्रग डिटेक्शन किटें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूलों में आयोजित नशा निवारण एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता गतिविधियों का मासिक विवरण नियमित रूप से साझा किया जाए।
*जनवरी में मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह*
इसके उपरांत आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जनवरी माह को जिले में सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान विशेष रूप से जन-जागरूकता गतिविधियों पर जोर दिया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट्स की निरंतर पहचान कर वहां आवश्यक सुधार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के सभी मुख्य बाजार क्षेत्रों में घोषित नो पार्किंग एवं नो वेंडिंग जोन की नियमित निगरानी करने तथा आमजन की सुविधा के लिए ऐसे स्थानों पर सूचनात्मक बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।
May be an image of studying and table
*सड़क सुरक्षा में सख्ती से दिखा सुधार : एसपी*
वहीं, बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा में सख्ती के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। बड़ूही–अम्ब सड़क मार्ग पर, जहां पहले प्रतिदिन कई दुर्घटनाएं होती थीं, वहां बीते एक माह में दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है और दिन के समय दुर्घटनाएं लगभग शून्य हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि यह सुधार बैरिकेडिंग, इंटरसेप्टर वाहनों की तैनाती, पुलिस की निरंतर मौजूदगी तथा कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार और संकेतक एवं बैरिकेड्स भी लगाए जाएंगे।
*सूचनाएं साझा करें विभाग*
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी विभाग पुलिस के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं इंटेलिजेंस एक्सचेंज को मजबूत करें। विशेषकर स्कूलों, कॉलेजों एवं स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़े इनपुट इस अभियान में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
इन बैठकों में एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा अनिल कुमार एवं उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोमलाल, डीएसपी अजय ठाकुर एवं मोहन रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडलायुक्त ने मतदाता जागरूकता के लिए डेमोक्रेसी वाहन को दिखाई हरी झंडी : जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र तक पहुंचकर मतदाताओं को करेगी जागरूक

जोगिन्दर नगर, 03 अप्रैल- मंडलायुक्त मंडी राखिल काहलों ने आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर जोगिन्दर नगर से मतदान के प्रति मतदाता जागरूकता के लिए डेमोक्रेसी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बांग्लादेश में सिख गुरुद्वारों और मंदिरों की सुरक्षा की रवनीत सिंह बिट्टू ने विदेश मंत्री से अपील की

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ने आज बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों पर हमलों पर चिंता व्यक्त की और ढाका में स्थित सिख धार्मिक स्थलों और देश में हिंदू मंदिरों की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एक साल-पांच काम अभियान को दें प्राथमिकताः वीरेंद्र कंवर ग्रामीण विकास मंत्री ने बंगाणा में निर्माणाधीन ब्लॉक के भवन का किया निरीक्षण

ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बीडीओ कार्यालय में एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने एक साल पांच काम अभियान को प्राथमिकता के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना, हरोली व बंगाणा में खोली जाएंगी उचित मूल्य की दुकानें

ऊना, 23 नवंबर – खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा ऊना जिला के विभिन्न विकास खंडों में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला...
Translate »
error: Content is protected !!