राजेश धर्माणी ने घुमारवीं में अत्याधुनिक एमआरआई सुविधा का किया शुभारंभ….. कहा गंभीर बीमारियों की जांच के लिए अब लोगों को घुमारवीं में ही मिलेगी सुविधा

by
एएम नाथ।  बिलासपुर 01 जनवरी: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज घुमारवीं स्थित रेनबो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक एमआरआई मशीन का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं जैसे क्षेत्र में अत्याधुनिक एमआरआई सुविधा की शुरुआत स्थानीय जनता के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि अब गंभीर बीमारियों की जांच के लिए लोगों को बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय, धन और असुविधा से बचा जा सकेगा। यह सुविधा क्षेत्रवासियों को सुलभ, सटीक और समय पर जांच उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगी।
मंत्री ने रेनबो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र द्वारा इस प्रकार की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना समाज के प्रति उत्तरदायित्व का परिचायक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है और इस दिशा में किए जा रहे ऐसे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।
हॉस्पिटल प्रबंधन ने जानकारी दी कि नई एमआरआई मशीन अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिससे जांच अधिक सटीक, तेज और सुरक्षित होगी। यह सुविधा विभिन्न जटिल रोगों के निदान में सहायक होगी, जिससे उपचार समय पर और बेहतर ढंग से संभव हो सकेगा। साथ ही, एमआरआई जांच को किफायती दरों पर उपलब्ध करवाने का भी प्रयास किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
हॉस्पिटल प्रबंधन ने यह भी बताया कि इस सुविधा के आरंभ होने से बिलासपुर जिला सहित आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें जांच के लिए दूर-दराज के बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
कार्यक्रम में चिकित्सकों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और इस पहल को क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

1 मई के उपरांत शादी में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 20 व्यक्ति, सामूहिक भोज पर भी प्रतिबंधः डीसी

शादी के लिए पूर्व में ली गई अनुमति पर भी लागू होंगे नए आदेश, 20 तक सीमित करनी होगी अतिथियों की संख्या ऊना (28 अप्रैल)- कोरोना के बढ़ते मामलों पर जिला प्रशासन ऊना ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 3 नवंबर तक चंबा जिले के प्रवास पर रहेंगे

एएम नाथ। चम्बा :  विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया 3 नवंबर तक चंबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष के निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि श्री...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सिख दुल्हनों के लिए ड्रेस कोड तय : 5 तख्तों के जत्थेदारों की तख्त श्री हजूर साहिब में मीटिंग में इस प्रस्ताव पर लगाई मुहर

पंजाब में सिख दुल्हनों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। सिखों के 5 तख्तों के जत्थेदारों की तख्त श्री हजूर साहिब में मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई कि दुल्हनें...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन आमंत्रित : 30 जून तक कर सकतें हैं आवेदन

रोहित जसवाल। ऊना, 27 जून :  परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रकाशित रुटों पर स्टेज कैरिज वाहनों के लिए हिमाचली युवाओं से विभिन्न जिलों के 350(टैम्पो टै्रवलर) स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन...
Translate »
error: Content is protected !!