कैश को सोने में बदल दोएक कॉल के बाद गिरफ्तार हुई झांसी की IRS प्रभा भंडारी, रेड में क्या-क्या मिला?

by

झांसी  :  झांसी में सेंट्रल GST की डिप्टी कमिश्नर (IRSअफसर) प्रभा भंडारी को गिरफ्तार किया गया है।  सीबीआई ने 70लाखकीघूसलेते जीएसटी के 2 सुपरिटेंडेंट कोरंगेहाथपकड़ाहै.प्रभा भंडारी के पास से कैश और सोना चांदी समेत मोबाइल भी जब्त किया गया है।

GSTचोरी के मामले में कंपनी से डेढ़ करोड़ की रिश्वत मांगी गई थी.इसी दौरान ये पूरी गिरफ्तारी की गई है.

डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारीके नेतृत्व में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने झोकन बाग में जय दुर्गा हार्डवेयर फर्मपर छापेमारी की थी.इस दौरान वहां कई तरह की गड़बड़ी मिली थी.कुल मिलाकर 13 करोड़ रुपये की वसूली का मामला बन रहा था.इसी मामले में 1.5करोड़ रुपये में डील तय की गई थी.

एक कॉल के बाद गिरफ्तार हुईGSTकी डिप्टी कमिश्नर

डील के मुताबक पहली किश्त के तौर पर 70 लाख रुपये प्रभा भंडारी के पास पहुंचाए गए. ये पूरा पैसा साथ के ही अधिकारी अनिल के पास पहले पहुंचा था. जब तक पूरा पैसा ठिकाने लग पाता उससे पहले ही पूरे मामले पर सीबीआई की नजर थी. बीते दिन जब पैसे आए तो सीबीआई ने प्रभा भंडारी को कॉल कराया.इस दौरान कहा किमैडम, पार्टी से 70 लाख रुपए आ गए हैं.

कॉल पर तुरंत ही प्रभा ने जवाब दिया, बहुत बढ़िया. इसे गोल्ड में कनवर्ट कराकर मुझे दे दो. इस कॉल के बाद सीबीआई एकशन मोड में आ गई.उस समय प्रभा भंडारी दिल्ली में थीं, और कुछ ही घंटों मेंCBIकी टीम उन्हें गिरफ्तार कर झांसी से दिल्ली तक ले गई.

CBIने प्रभा भंडारी के दिल्ली स्थित फ्लैट समेत झांसी, ग्वालियर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. करीब 4 घंटे चली तलाशी में बरामद हुआ.

कौन हैं प्रभा भंडारी

सीबीआई ने प्रभा भंडारी को गिरफ्तार कर लिया है.वह साल 2016 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं.डिप्टी कमिश्नर आईआरएस प्रभा भंडारी की 6 माह पहले तैनाती हुई थी.महज 6 महीनों के भीतर ही प्रभार ने झांसी में फ्लैट खरीदा है.इसके साथ ही कई अन्य कीमती चीजें भी खरीदी हैं.

सीबीआई ने दर्ज किया मामला

सीबीआई की तरफ से प्रभा भंडारी और उनके साथियों पर मामला दर्ज किया है.इसमें उन पर जीएसटी चोरी के मामलों में प्राइवेट फर्मों को फायदा पहुंचाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

प्रभाभंडारी2016बैचकीआईआरएसअधिकारी हैं. सीबीआई ने इन सभी के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ जीएसटी चोरी के मामलों में प्राइवेट फर्मों को फायदा पहुंचाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ मांग ने के आरोप में मामला दर्ज किया है ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

श्री राम नवमी के अवसर पर माता चिंतपूर्णी मंदिर गढ़शंकर में किया कंजक पूजन

गढ़शंकर, 6 अप्रैल :  पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी का त्यौहार माता चिंतपूर्णी मंदिर नंगल रोड गढ़शंकर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

25 वर्षीय युवक मौत : ट्रेक्टर ट्राली के पलटने ट्रेक्टर चालक की टायरों के नीचे आने से मौत हुई

गढ़शंकर : गांव कालेवाल बीत के निकट देर रात करीब दो वजे ट्रेक्टर ट्राली के पलटने ट्रेक्टर चालक की ट्रेक्टर ट्राली के टायरों के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज...
article-image
पंजाब

पैंशन एसोएिशन पंजाब स्टेट पावरकाम व ट्रांसर्पोटेशन की मंडल गढ़शंकर की इकाई ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका

गढ़शंकर । पैंशन एसोएिशन पंजाब स्टेट पावरकाम व ट्रांसर्पोटेशन की मंडल गढ़शंकर की इकाई ने अपनी मागों को लेकर मीटिंग की और पंजाब सरकार का पुतला फूंका और सरकार खिलाफ नारेवाजी की। विभिन्न व्क्ताओं...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चलती कार में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक : फ्लाईओवर पर हुआ मौत का तांडव

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अंबरनाथ फ्लाईओवर पर शुक्रवार शाम को हुए एक दुखद हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक,...
Translate »
error: Content is protected !!