400 खैर के मौछे पकड़ने वाले फॉरेस्ट गार्ड के सस्पेंशन पर उठे सवाल

by

गुम्मर पंचायत प्रधान शिमला देवी ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट पर लगाए गंभीर आरोप

एएम नाथ। धर्मशाला : ज्वालामुखी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुम्मर में 400 खैर के मौछे पकड़े जाने के मामले में फॉरेस्ट गार्ड को सस्पेंड किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
पंचायत प्रधान शिमला देवी ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि गार्ड ने अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाया, लेकिन कार्रवाई असली दोषियों पर करने के बजाय उस पर ही गाज गिरा दी गई।
शिमला देवी ने कहा कि जब गार्ड ने अवैध रूप से काटे गए 400 खैर के मौछे पकड़े, तो उसे इनाम मिलना चाहिए था, लेकिन इसके उलट उसे निलंबित कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सही काम करने वाले कर्मचारी को सजा और असली आरोपियों को संरक्षण क्यों दिया जा रहा है।
पंचायत प्रधान ने कहा कि प्रदेश सरकार के मौजूदा कार्यकाल में अच्छे और ईमानदार काम करने वालों पर ही कार्रवाई होती दिख रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्नचिह्न बताया।
शिमला देवी ने चम्बा की घटना का हवाला देते हुए कहा कि वहां जब एक पटवारी ने रिश्वत लेने से इनकार किया तो उसे पीटा गया। वहीं ज्वालामुखी के गुम्मर में जब एक फॉरेस्ट गार्ड ने कानून के अनुसार कार्रवाई की तो उसे सस्पेंड कर दिया गया। इससे ईमानदार कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही संबंधित फॉरेस्ट गार्ड को बहाल नहीं किया गया और असली दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो पंचायत और क्षेत्र के सैकड़ों लोग डीएफओ देहरा के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा उपचुनाव देहरा और हमीरपुर में बन रहे नए समीकरण : देहरा में मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा का सवाल , भाजपा के लिए भी आरपार की लड़ाई

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए दिग्गज बिसात बिछा रहे हैं। चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर के चुनाव मैदान में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हाथों में पहनाईं बेड़ियां, बिस्तर बगैर जमीन पर सुलाया….अमेरिका ने कर दिया दादी हरजीत कौर को डिपोर्ट …. सिख संगठनों ने जतायी कड़ी नाराजगी

चंडीगढ़ :  अमेरिका में रहने वाले सिख और प्रवासी वहां की सरकार से बेहद नाराज हैं। नाराजगी की वजह यह है कि तीन दशक से भी ज्यादा वक्त तक इस मुल्क में रहने वालीं...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश को हवाई अड्डों के विकास के लिए 213.52 करोड़ केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने किए जारी :

एएम नाथ।  धर्मशाला, 06 दिसंबर  । केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए शुरू की गई उड़ान योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को हवाई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला चंबा में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होंगे यूनिट टेस्ट

टेस्ट में कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए शुरू की जाएगी विशेष रेमेडियल कक्षाएं : उपायुक्त चंबा एएम नाथ। चम्बा : जिला चंबा में छात्रों की शैक्षणिक प्रगति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य...
Translate »
error: Content is protected !!