गैंगस्टरों के खिलाफ मान सरकार की जीरो टॉलरेंस, कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ होगी फैसलाकुन कार्रवाई: बलतेज पन्नू

by

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी पंजाब के स्टेट मीडिया इंचार्ज बलतेज पन्नू ने दावा किया कि पंजाब पूरी तरह सुरक्षित है और कानून व्यवस्था पूरी तरह काबू में है। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून को अपने हाथों में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सोमवार को पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पन्नू ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता अमन-कानून की स्थिति पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दोहराते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति गोलियां चलाएगा या हिंसा करेगा, उसके साथ नरमी नहीं बरती जाएगी और उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।

सरपंच हत्या केस का हवाला देते हुए पन्नू ने बताया कि पंजाब पुलिस ने करीब 110 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, दूसरे राज्यों तक मुलजिमों का पीछा किया और छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मुलजिमों को पनाह देने वाले व्यक्ति को भी काबू कर लिया गया है और अब शूटरों को पंजाब लाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि लुधियाना के हैबोवाल इलाके में पुलिस पर गोलियां चलाने वाले गोदारा गैंग से जुड़े दो गैंगस्टरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह स्पोर्ट्स प्रमोटर राणा बलाचौरिया से जुड़े मोहाली गोलीबारी मामले में दोनों शूटरों को कोलकाता, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है।

पन्नू ने गैंगस्टरों और शूटरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो यह समझते हैं कि वे पंजाब में अपराध करके दूसरे राज्यों में छुप सकते हैं, वे बड़ी गलतफहमी में हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस किसी भी राज्य में जाकर उनका पीछा करेगी और उन्हें गिरफ्तार करेगी। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के बारे में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए पन्नू ने स्पष्ट किया कि इसी टास्क फोर्स ने अलग-अलग राज्यों में गिरफ्तारियां की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस को मजबूत किया गया है और उन्हें खुली छूट दी गई है कि किसी भी अपराधी को बख्शा न जाए।

पन्नू ने कहा कि विपक्षी नेता इस बात को कभी स्वीकार नहीं करते कि पंजाब पुलिस 24 घंटों के अंदर केस हल करती है और दोषियों को सजा दिलवाती है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब पुलिस के पास आधुनिक वाहन, उन्नत निगरानी प्रणाली और नवीनतम तकनीक मौजूद है, जिससे वह हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सीमावर्ती सूबा होने के कारण पंजाब की संवेदनशीलता का जिक्र करते हुए पन्नू ने कहा कि कुछ ताकतें बार-बार शांति भंग करने की कोशिश करती हैं, लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि ऐसी कोशिशें कामयाब नहीं होंगी। नशों के खिलाफ सरकार की जंग का हवाला देते हुए पन्नू ने कहा कि गैंगस्टरों के खिलाफ लड़ाई भी योजनाबद्ध और निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि फिरौती, गोलीबारी या डराने-धमकाने की कोशिश करने वाले पंजाब पुलिस के फैसलाकुन जवाब के लिए तैयार रहें।

उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों के उलट, मान सरकार गैंगस्टरों को सरपरस्ती नहीं देती और न ही उनसे किसी तरह का कोई संबंध या तस्वीरें हैं। पन्नू ने कहा कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो, वह किसी भी परिवार से संबंधित हो या कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

SDM Urges Public to Buy

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Oct.15 : Special children from the JSS Asha Kiran Special School, Jahan Khela, organized a candle exhibition at the local tehsil complex. The event was inaugurated by SDM Gursimranjit Kaur, who also extended...
article-image
पंजाब

पासिंग आउट परेड : सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, खड़का कैम्प में नवआरक्षकों की पासिंग आउट परेड और शपथ समारोह आयोजित

होशियारपुर : 8 अक्टूबर: सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, खड़का कैम्प होशियारपुर में नवआरक्षकों (बैच सं० 58) की पासिंग आउट परेड और शपथ समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 90 नवआरक्षक आरक्षक के रूप...
article-image
पंजाब

450 वर्षीय महान शताब्दी को समर्पित धार्मिक समागम 29 सितंबर को करवाया जा रहा : संत गुरचरण सिंह पंडवा 

यह धार्मिक समागम  प्रात 10 बजे से शाम 3 बजे तक करवाया जाएगा जिसमें प्रमुख रागी, ढाढी, कथा वाचक और कीर्तनी जत्थे संगतों को गुरबाणी द्वारा निहाल  करेंगे होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : तप अस्थान निर्मल...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में पृथ्वी दिवस पर आयोजित समागम दौरान  : ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन की समस्या पर रोक लगाने के लिए प्रयत्न करने का आह्वान

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कालेज के लाइफ साइंस विभाग द्वारा प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह की अगुवाई में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर सीड ड्राइव चलाई गई, जिस...
Translate »
error: Content is protected !!