गेयटी थिएटर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह : राज्यपाल होंगे मुख्यातिथि, कॉफ़ी टेबल बुक का होगा विमोचन

by
एएम नाथ। शिमला :  25 जनवरी, 2026 को आयोजित होने वाले 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नंदिता गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 2026 का राज्य स्तरीय समारोह ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। इस दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार की जा रही कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन भी राज्यपाल के हाथों सम्पन होगा।
उन्होंने कहा कि समारोह में 05 नव पंजीकृत युवा मतदाताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ईपीआईसी वितरित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में एक वरिष्ठ नागरिक मतदाता, एक दिव्यांग मतदाता और एक ट्रांसजेंडर मतदाता को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 जिला निर्वाचन अधिकारी, 06 इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर, 03 बेस्ट इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब नोडल अधिकारी और 03 स्टेट आइकन को भी सम्मानित किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हिमाचली नाटी एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक स्किट का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही एनजेडसीसी पटियाला के दल भी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करने के चुनावी प्रक्रिया से सम्बंधित फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।May be an image of text that says "ELECTORAL OFFICES CHIEF HIMACHAL PRADESH No Voter oVotertobeleftbehind to be left behind 918"
नंदिता गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग का मकसद इस मौके का इस्तेमाल करके यूनिवर्सल एडल्ट फ्रेंचाइजी को पूरी तरह से हकीकत बनाना और इस तरह भारतीय लोकतंत्र की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। इस दिन का इस्तेमाल वोटरों को चुनावी प्रक्रिया में असरदार तरीके से हिस्सा लेने के बारे में जागरूक करने के लिए भी किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कार्य करने को कहा ताकि सफल समारोह का आयोजन हो सके।
उपायुक्त ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को समारोह के बेहतर आयोजन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में अतिरिक्त अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीरज चांदला, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

यमुना में बहे थे 3 युवक : घटनास्थल से 20 KM दूर मिला एक का शव…..60 से ज्यादा लोग गवां चुके इस जगह जान

एएम नाथ : नाहन। हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर बहने वाली यमुना नदी में मंगलवार दोपहर को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शहर के यमुना घाट से पानी के तेज बहाव में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा के आशीष शर्मा हमीरपुर से 1571 मतों से जीते : मतगणना के पहले चार राउंडों में आगे रहे डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, उसके बाद पिछडे़

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ कड़ा मुकाबला एएम नाथ। हमीरपुर 13 जुलाई। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के बीच हुए कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा को 58 मतदान केंद्रों पर और...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी के कनाडा दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों की नापाक हरकत : भारत विरोधी नारे के साथ निकाला कार रैली

कनाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों ने नापाक हरकत दिखाते हुए प्रदर्शन किया, जिसने राजनीतिक माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है। खालिस्तान समर्थकों ने ‘खालिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सदियों के धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद, हमारे भगवान राम यहां हैं : हमारे राम लला अब तंबू में नहीं रहेंगे। यह दिव्य मंदिर अब उनका घर होगा – प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी

अजायब सिंह बोपाराय , अयोध्या :  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा (प्रतिष्ठा) समारोह में भाग लिया। श्री...
Translate »
error: Content is protected !!