पंजावर में 15.37 करोड़ रुपये की सड़क का उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया शिलान्यास बोले… 2026 में हरोली हल्के में विकास कार्यों पर खर्चे जाएंगे 2500 करोड

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 16 जनवरी. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंजावर में लगभग 15.37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क परियोजना के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस परियोजना के लिए धनराशि विधायक निधि से उपलब्ध करवाई गई है। इसमें “माढू की निहाली से श्री मदन के घर तक, लोअर पंजावर से सैनी मोहल्ला, मोहल्ला ढक्की से दौलतपुर, तथा नगनोली पेट्रोल पंप (वार्ड नंबर-5) से शिव मंदिर, पंजावर” तक की सड़कें शामिल हैं। सड़क निर्माण कार्य का लगभग 70 प्रतिशत भाग सीमेंट-कंक्रीट तकनीक से किया जाएगा तथा इसे आठ माह के भीतर पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2026 के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2500 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन विकास परियोजनाओं के पूर्ण होने से हरोली की विकास की एक नई तस्वीर उभरेगी और यह क्षेत्र प्रदेश के विकास मानचित्र पर एक नए स्वरूप में दिखेगा।May be an image of one or more people, wedding, dais and text that says "नधि शी नुहल्ला बगनोली रप पंजाक तक कस AAOb"
सुदृढ़ किया जा रहा सड़कों-पुलों का नेटवर्क
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बेहतर यातायात सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सड़कों के व्यापक नेटवर्क को और मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में हाल ही में 11.50 करोड़ रुपये की लागत से पंजावर-पंडोगा सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिली है।May be an image of one or more people
उन्होंने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में 11 पुलों के निर्माण पर लगभग 132 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इनमें 50 करोड़ रुपये की लागत से पंडोगा-त्यूड़ी पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा।May be an image of one or more people
10 करोड़ से बन रहा मियां हीरा सिंह स्टेट कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर एवं सामुदायिक भवन
उन्होंने कहा कि पंजावर गांव सहकारिता आंदोलन की जन्मस्थली के रूप में देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है और आज वही ऐतिहासिक धरती विकास की नई इबारत लिख रही है। यहां 10 करोड़ रुपये की लागत से मियां हीरा सिंह स्टेट कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर एवं सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 13 करोड़ रुपये की लागत से सर नाले के तटीकरण का कार्य भी जारी है।May be an image of one or more people and text
खेल अधोसंरचना की मजबूती पर बल
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए भी ठोस कार्य किए जा रहे हैं। राजकीय महाविद्यालय खड्ड में 13 करोड़ रुपये की लागत से इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, खड्ड फुटबॉल स्टेडियम में 46 लाख रुपये की लागत से फ्लड लाइट्स स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है।May be an image of one or more people
विकास के विविध सोपान
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली के रोड़ा में 5 करोड़ रुपये की लागत से ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 8 करोड़ रुपये की लागत से ट्रैफिक पार्क, 7 करोड़ रुपये से विश्राम गृह का निर्माण कार्य प्रगति पर है। रोड़ा में 13 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।May be an image of one or more people
ऊना में पेयजल एवं सिंचाई सुविधाओं पर खर्चे जा रहे 1000 करोड़
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना जिले में लगभग 1000 करोड़ रुपये पेयजल एवं सिंचाई सुविधाओं पर व्यय किए जा रहे हैं। वहीं, हरोली विधानसभा क्षेत्र में ट्यूबवेलों की रिमॉडलिंग पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे किसानों को दीर्घकालीन तथा बेहतर सिंचाई सुविधा सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने पंजावर में पुस्तकालय “सामर्थ्य ज्ञानदीप केंद्र” का भी लोकार्पण किया।May be an image of one or more people
ईसपुर में 6.50 करोड़ से बन रहा शीतला माता मंदिर
बाद में उन्होंने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में ईसपुर में 6.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे शीतला माता मंदिर के भव्य निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यहां श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आधुनिक व्यवस्थाएं विकसित की जाएंगी। इसके साथ ही ईसपुर से दमामियां सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिली है।May be an image of one or more people and text
हरोली कॉलेज भवन के निर्माण कार्यों का लिया जायजा
इससे पहले, उप मुख्यमंत्री ने 12.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहे हरोली कॉलेज के अत्याधुनिक भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि इसमें आधुनिक शैक्षणिक परिसर के साथ स्टेज, कैफेटेरिया, ओपन जिम, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज क्षेत्र के युवाओं के लिए शिक्षा, खेल और सर्वांगीण विकास का सशक्त केंद्र सिद्ध होगा।May be an image of one or more people, temple and text
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह राणा, नगनोली के प्रधान मेहताब ठाकुर, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक नीरज नैय्यर ने मंगला से टापूंन जीप योग्य सड़क का किया लोकार्पण : 1 करोड़ 80 लाख के किये शिलान्यास व उद्घाटन, पुंदला संपर्क सड़क के निर्माण के लिए व्यय होंगे 75 लाख रुपये

विधानसभा क्षेत्र चंबा के एक समान विकास के लिए प्रतिबद्ध: नीरज नैय्यर एएम नाथ। चंबा विधायक नीरज नैय्यर ने विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत आज लगभग 1 करोड़ 80 लाख के शिलान्यास व उद्घाटन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चौरासी मंदिर में बिजली का पोल गिरने से 13 साल की बच्ची की मौत

बैजनाथ : हिमाचल में चंबा के भरमौर में मंगलवार को चौरासी मंदिर में बिजली का पोल गिरने से 13 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बाल रक्षा भारत ने  जिला प्रशासन को हस्तांतरण किया ड्रोन : विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए सक्षम है ड्रोन : DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा :    जिला के चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति और सीमित पहुंच के कारण जिला की आपदाओं के प्रति उच्च संवेदनशीलता को देखते हुए बाल रक्षा भारत ने आज 20 किलोग्राम तक वजन...
Translate »
error: Content is protected !!