पट्टा मेहलोग , 17 जनवरी (तारा) : विकास खंड पट्टा के तहत ग्राम पंचायत दाडवा में नगरकोटी यूथ क्लब द्वारा चिट्ठे के ख़िलाफ़ जन जागृति अभियान के तहत दो दिवसीय कब्बड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन 45 किलो भार वर्ग बच्चों के मैच करवाए गए जिसमें 15 टीमों ने भाग लिया। जिसके फाइनल में राजपुरा की टीम ने नगरकोटी यूथ क्लब दाडवा को हराकर किताब अपनेे नाम किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-19 कबड्डी के मैच आयोजित किए जाएंगे।
खेलकूद प्रतियोगिता मे ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश ठाकुर और उप प्रधान हीरालाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि का खेल प्रांगण में पहुंचने पर नगरकोटी यूथ क्लब के सदस्यों,पंचायत सदस्यों और लोगो ने जोरदार स्वागत किया। नगरकोटी यूथ क्लब की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्यातिथि प्रधान रमेश ठाकुर ने खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए नगरकोटी यूथ क्लब की सराहना की। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में खेलकूद का बहुत महत्त्व है उन्होंने कहा कि खेलकूद से जहां स्वस्थ जीवन का निर्माण होता है वहीं हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नशे से हमेशा दूरी बनाकर रखे।
इस अवसर पर नगरकोटी यूथ क्लब के प्रधान,उप प्रधान अन्य सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
