पंजाब यूनिवर्सिटी : सीनेट चुनाव का शेड्यूल जारी, 20 सितंबर को होगा मतदान, आवेदन 23 फरवरी तक

by

चंडीगढ़। बवाल और महाप्रदर्शन के बाद छात्रों का संघर्ष रंग लाया है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने सीनेट चुनाव 2026 को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। यह चुनाव पंजीकृत स्नातक (रजिस्टर्ड ग्रेजुएट) निर्वाचन क्षेत्र से 15 साधारण सदस्यों के लिए कराया जाएगा।

पीयू प्रशासन की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार मतदान 20 सितंबर को होगा। इसके साथ पंजीकृत स्नातक के रूप में नए नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2026 तय की गई है।

शेड्यूल के अनुसार पंजीकृत स्नातक नामांकन के आवेदन के साथ 15 रुपये की निर्धारित फीस जमा करानी होगी। यह आवेदन रजिस्ट्रार कार्यालय में तय तारीख तक पहुंचना जरूरी है।

चुनाव में वोट डालने के लिए पुराने पंजीकृत स्नातकों को 23 फरवरी तक अपने सभी बकाया शुल्क जमा कराने होंगे। इसके साथ जिन स्नातकों का शुल्क बकाया है, उनकी सूची जल्द ही पीयू की वेबसाइट और चुनाव शाखा में उपलब्ध कराई जाएगी।

पीयू के प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार पूरक पंजीकृत स्नातक सूची 24 मार्च को जारी की जाएगी। पते में बदलाव की सूचना देने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल होगी। इसके बाद दावे और आपत्तियां 22 जून तक दर्ज कराई जा सकेंगी।

दावों और आपत्तियों की जांच 2 जुलाई को रजिस्ट्रार द्वारा की जाएगी। रजिस्ट्रार के फैसले के खिलाफ आई आपत्तियों पर 3 जुलाई को समिति की बैठक होगी। अंतिम पंजीकृत स्नातक सूची 27 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी।

केवल भारत में रहने वाले व्यक्ति ही पंजीकृत स्नातक बनने के पात्र होंगे। पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त वे छात्र, जिनकी डिग्री को कम से कम पांच साल पूरे हो चुके हैं यानी वर्ष 2021 तक पास हुए छात्र, पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर या पीएचडी डिग्री धारक भी पात्र होंगे।

चुनाव से जुड़ी अति आवश्यक  जानकारी : 

  • नए पंजीकृत स्नातकों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी
  • पंजीकरण के लिए 15 रुपए की निर्धारित फीस जमा करवानी होगी।
  • डिफाॅल्टर पंजीकृत स्नातकों की सूची जल्द पीयू की वेबसाइट पर जारी होगी
  • पूरक पंजीकृत स्नातक सूची 24 मार्च को प्रकाशित की जाएगी।
  • पते में बदलाव की सूचना देने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल
  • दावे और आपत्तियां 22 जून दर्ज कराई जा सकेंगी।
  • दावों और आपत्तियों की जांच 2 जुलाई को होगी।
  • आपत्तियों पर समिति की बैठक 3 जुलाई को बुलाई जाएगी।
  • अंतिम पंजीकृत स्नातक सूची 27 जुलाई को जारी होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार : योग्य बहादुर बच्चे 5 अक्टूबर तक करे आवेदन: डिप्टी कमिश्नर

भारतीय बाल कल्याण परिषद की ओर से 6 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बहादुर बच्चों के लिए मांगे गए हैं आवेदन आवेदन पत्र आई.सी.सी.डब्ल्यू. की वेबासाइट से किया जा सकता है डाउनलोड...
article-image
पंजाब

एस.एन.सी.एफ स्कूल कालेवाल बीत का 8वीं कक्षा का नतीजा रहा शानदार

गढ़शंकर 4 मई: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन, दिल्ली की ओर से इंग्लिश मीडियम में फ्री शिक्षा देने के लिए चलाए जा रहे एस.एन.सी.एफ स्कूल कालेवाल बीत (इंग्लिश मीडियम) का आठवीं नतीजा सौ प्रतिशत रहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश पुलिस में जल्द 1,226 कांस्टेबलों की भर्ती : 877 पुरुष, 292 महिला कांस्टेबल और 57 ड्राइवरों को भर्ती किया जाएगा

शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस जल्द ही 1,226 कांस्टेबलों की भर्ती करेगी। 877 पुरुष, 292 महिला कांस्टेबल और 57 ड्राइवरों को भर्ती किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को वित्त विभाग के समक्ष...
article-image
पंजाब

IPS तुषार गुप्ता ने जिला एसबीएस नगर के एसएसपी का पदभार संभाला

अरुण दीवान: नवांशहर l आईपीएस तुषार गुप्ता ने शहीद भगत सिंह नगर जिले एसएसपी के तौर पर पदभार संभाल लिया है।  इससे पहले एसएसपी कार्यालय में तुषार गुप्ता को मार्च पास्ट द्वारा गार्ड ऑफ...
Translate »
error: Content is protected !!