निहरी में 28 जनवरी को सरकार गांव के द्वार लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे अध्यक्षता

by
मंडी, 20 जनवरी।   लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में 28 जनवरी को मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की तहसील निहरी स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत निहरी, घड़ोई, मराहड़ा, बजीहन, जरल तथा बंदली पंचायतों के लोगों की जनसमस्याएं सुनी जाएंगी और उनका समाधान मौके पर किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियां कार्यक्रम स्थल पर लगाएं, ताकि आम जनता को प्रदेश सरकार की समावेशी एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके और वे योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित फार्म भी वहीं भरे जाएंगे तथा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी मौके पर बनाए जाएंगे। आम जनता की सुविधा के लिए मौके पर अस्थायी आरएलए काउंटर भी स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी जनसमस्याओं का समाधान घर-द्वार पर प्राप्त करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा, जिला विकास अधिकारी ग्रामीण विकास अधिकारी जी.सी. पाठक तथा वर्चुअल माध्यम से एसडीएम सुंदरनगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वसुंधरा खुद का नाम पढ़ कर पर्ची खा जातीं, होशियार नेता होता होता तो ऐसा कर देता : भजनलाल के मुख्यमंत्री बनने पर बोले बेनीवाल

 राजस्थान में 13 नवंबर को 7 सीटों पर उपचुनाव हैं. उनमें सबसे हॉट सीट खींवसर बन चुकी है, जहां से नागौर सांसद और खींवसर से पूर्व विधायक हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सांस नहीं ले पाया और हो गया बेसुध : चिकन खाते समय अचानक गले में हड्डी गई फंस – मौत

चुराह (पांगी) में एक व्यक्ति की गले में चिकन की हड्डी फंसने से मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर के समय घटी। व्यक्ति दोपहर का भोजन करने के लिए अपने क्वार्टर में गया। सुबह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तहसीलदारों ने की पुलिस सुरक्षा की मांग : कुल्लू दशहरा में तहसीलदार के साथ हुया था दुर्व्यवहार

एएम नाथ : शिमला। हिमाचल प्रदेश में राजस्व सेवाएं देने वाले तहसीलदार स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सचिवालय से एक पत्र पुलिस मुख्यालय पहुंचा है। इस पत्र में तहसीलदारों पर जिम्मेदारियों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में पहली बार पुलिस सबूत जुटाने के बजाय मिटाने पर लगी थी : जयराम ठाकुर

अब मिलेगा विमल नेगी को न्याय और भ्रष्टाचारी जाएंगे जेल विमल नेगी मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने पर पूर्व सीएम ने किया फैसले का स्वागत बोले, हम पहले दिन से की इस...
Translate »
error: Content is protected !!