‘जाती-धर्म की राजनीतिक आग से न खेलें’ : बिना नाम लिए राजा वडिंग की चरणजीत चन्नी को नसीहत

by

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के दलितों पर दिए बयान के बाद कांग्रेस में छिड़ी अंदरूनी खींचतान की स्थिति बनी हुई है. इस बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने राज्य के नेताओं को कहा है कि जाती- धर्म की राजनीति की आग से नहीं खेलें और जो इससे खेलेगा वो खुद ही इसमें जल जाएगा।

दरअसल, अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के नेताओं को जाती धर्म और लोगों को बांटने वाली राजनीतिक बातें नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इस तरह की राजनीति भारतीय जनता पार्टी करती है न कि कांग्रेस।

चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर क्या कहा?

वहीं चरणजीत सिंह चन्नी के बयान कि पंजाब कांग्रेस में दलित नेताओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर बोलते हुए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चन्नी को कांग्रेस ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया बावजूद इसके कि उस वक्त चन्नी के समर्थन में एक भी विधायक नहीं था और पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया।

बता दें पंजाब कांग्रेस में खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है. पार्टी के 35 नेताओं ने केंद्रीय नेताओं को चिट्ठी लिखकर मिलने का समय मांगा है. चिट्ठी लिखने वाले चन्नी के समर्थक हैं जिनमें कुछ पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी हैं।

चन्नी के समर्थन में आए ये नेता : वहीं पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों और पूर्व विधायक इंद्रवीर सिंह बोलारिया ने चन्नी का समर्थन किया है और कहा है कि उन्होंने कुछ गलत बात मीटिंग में नहीं कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा का मूल ही सामाजिक न्याय और सबको सही प्रतिनिधित्व है तो चन्नी ने मीटिंग में कोई गलत बात नहीं बोली है।

तीनों नेताओं ने बयान में कहा कि जानबूझ कर चन्नी की बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है और पहले भी दलितों और जट्ट सिखों में मतभेद करवाने की कोशिश की गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बसपा के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी साल के पहले दिन आम आदमी पार्टी में शामिल

चंडीगढ़ :  बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी साल के पहले दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। चंडीगढ़ में सीएम आवास पर उन्होंने पार्टी का दामन था. मुख्यमंत्री...
article-image
पंजाब

कालेवाल बीत का तीसरा वालीबाल टूर्नामेंट शानो-शौकत के साथ संपन्न

गढ़शंकर : गांव कालेवाल बीत में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वर्षीय गुरपर्व को समर्पित यूथ स्पोट्र्स एवं वेलफ्येर क्लब कालेवाल द्वारा समूह नगर निवासियों के सहयोग से तीसरा वालीबाल टूर्नामेंट...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर दिया झटका : न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ाई

नई दिल्ली :  आबकारी घोटाले से‌ जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर झटका दिया है। अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पाकिस्तान में राजनीतिक दलों में हड़कंप : इलेक्शन कमीशन ने दिया फिर से मतदान कराने का आदेश

पाकिस्तान चुनाव में धांधली के आरोपों से जनता सड़क पर है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ आज देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसके चलते जगह-जगह पुलिस की तैनाती करनी पड़ी...
Translate »
error: Content is protected !!