लोअर कुटलैहड़ में एक साल पांच काम कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकासात्क कार्यों पर खर्च हुए 7.50 करोड़ रूपये – वीरेंद्र कंवर

by
17 करोड़ रूपये टक्का-ऊना-धमांदरी रोड़ स्तरोन्नत पर खर्च किए गए – वीरेंद्र कंवर
ऊना, 12 अप्रैल: टक्का के रामनगर और विशनानगर, संसाला नगर व झलेड़ा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज सम्पर्क से समर्थन यात्रा निकाली। इस सम्पर्क से समर्थन यात्रा में भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। सम्पर्क से समर्थन यात्रा के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
इस अवसर पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गत सवा चार वर्षों में कुटलैहड़ के लोअर क्षेत्र में एक साल पांच काम कार्यक्रम के तहत लगभग 7.50 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि टक्का पंचायत में लगभग 1.50 करोड़ रूपये से अधिक की राशि व्यय करके विभिन्न विकासात्क कार्य किए जा रहे हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 17 करोड़ रूपये से टक्का, ऊना व धमांदरी रोड़ को स्तरोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि टक्का में पुल निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। टक्का पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत 90 तथा झलेड़ा में 55 पीने के पानी के कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त समूर में चैक डैम का भी निर्माण किया जा रहा है। जिससे आसपास के लोगों को खेती करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि किसानों/बागवानों को एचपी शिवा प्रोजैक्ट के तहत जोड़ा गया है। जिससे किसानों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि टक्का में टयूबवैल का निर्माण भी किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के टयूबवैलों के बिल 30 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित किए हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ऊना-टक्का रोड़ से सैणी आबादी वाया शमशानघाट सड़क के साथ-साथ इस रोड़ पर पुल निर्मित करने के लिए एक करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि झलेड़ा में लगभग 1.15 करोड़ रूपये से पीने के पानी की स्कीम बनाई जा रही है। जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना आरंभ की है। जिसके तहत पांच लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के अनेकों लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने टक्का के वार्ड 3 जट्टा मोहल्ला गली के लिए 3 लाख रूपये तथा गुरूद्वारा साहिब के लिए भी 3 लाख रूपये स्वीकृत किए।
इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रावमापा टक्का में बन रहे साईंस लैब का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को समय रहते कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त वीरेंद्र कंवर ने टक्का में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के तहत मिट्टी के दीये, गोलक, स्टैंडिंग दीये व अन्य प्रकार की वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण ले रही स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष तरसेम लाल, टक्का प्रधान स्वर्णदास, एसडीओ आईपीएच राजेश शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी केके शर्मा, मास्टर सतीश शर्मा, बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार, रवि शंकर, उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

तंगरोटी तथा सकोह स्कूल के वार्षिक उत्सव में विधायक सुधीर शर्मा ने ने होनहार नवाजे : धर्मशाला का हर स्कूल बनेगा मॉडल, स्कूलों के बाहर लगेंगे स्पीड ब्रेकर : MLA सुधीर शर्मा ने

चार कमरे, एक हाॅल निर्मित करने तथा प्राइमरी स्कूल को तीन कमरों की सौगात धर्मशाला 12 जनवरी। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के हर स्कूल को मॉडल बनाया जाएगा। इसके अलावा सभी स्कूलों के बाहर तय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सामाजिक कल्याण योजनाओं के तहत चंबा ज़िला में 86 करोड़ 55 लाख व्यय : 53 हजार 616 पात्र लाभार्थियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

एएम नाथ। चंबा : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही। राज्य सरकार के व्यवस्था परिवर्तन संकल्प के ज़िला चंबा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

तपस्थल श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धार्मिक स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब के परिसर में दहाजा (साल ) करवाने की इजाजत नहीं दी जाएगी – बाबा केवल सिंह

गढ़शंकर। तपस्थल श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धार्मिक स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब, प्रबंधक कमेटी , श्री गुरु रविदास सभाओं ,अबेंडदकर सभायों व निहंग संगठनों के बैठक श्री खुरालगढ़ साहिब में हुई। जिसमें श्री गुरु रविदास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला मुख्यालय एवं उपमण्डल कार्यालयों में बजट भाषण का हुआ लाइव प्रसारण : जिला के सभी अधिकारियों ने बजट भाषण में दिखाई रुचि

शिमला, 17 फरवरी – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट का सीधा प्रसारण जिला शिमला के मुख्यालय एवं उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में सभी...
Translate »
error: Content is protected !!