टैक्सी और बस चालकों को दी स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी : हमीरपुर शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए सभी नागरिकों से मांगा सहयोग

by
एएम नाथ। हमीरपुर 21 जनवरी। नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त राकेश शर्मा के निर्देशानुसार शहर के हर वार्ड में लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय टैक्सी यूनियन के कार्यालय में भी एक जागरुकता बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद ने टैक्सी यूनियन के सभी चालकों को स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बताया तथा इस अभियान में अपना योगदान देने की अपील की। अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि कचरे का सही निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए सभी लोगों को घर में ही कचरे की छंटनी करनी चाहिए तथा निगम की गाड़ियों को गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में कचरे को जहां-तहां फेंकने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 को सफल बनाने के लिए ‘टोको और रोको’ की रणनीति अपनाई जाएगी। राम प्रसाद ने कहा कि निगम के क्षेत्र को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाए रखना सबका दायित्व है। यदि कोई जहां-तहां गंदगी फैलाते हुए पकड़ा जाता है या गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग नहीं दे रहा है तो यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे लोगों को ‘टोके और रोके’, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि अगले सप्ताह से कूड़ेदान निरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें बाज़ार की सभी दुकानों के कूड़ेदानों का निरीक्षण किया जाएगा। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अंतर्गत हर दुकान और टैक्सी एवं गाड़ी में कूड़ेदान रखना अनिवार्य है। इस नियम की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम अगले सप्ताह से अभियान शुरू करेगा।
इस जागरुकता बैठक में टैक्सी, एचआरटीसी और निजी बसों के लगभग 70 वाहन चालकों ने भाग लिया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा बाड़ीधार क्षेत्र – संजय अवस्थी

अर्की (सोलन) मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना उनकी प्राथमिकता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चम्बा जिले की मतदाता सूचियाँ गहन पुनरीक्षण हेतु प्रकाशित : DC मुकेश रेपसवाल

जनता से दावे व आक्षेप आमंत्रित, 308 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियाँ अब निरीक्षण और दावे व आक्षेप के लिए उपलब्ध एएम नाथ। चम्बा : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वास्थ्य विभाग ऊना ने कोरोना वायरस को लेकर जारी की एडवाइजरी

 रोहित जसवाल।  ऊना, 26 मई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने जिला ऊना में कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कोरोना वायरस का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

11वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस हाफ मैराथन को राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाई : मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ की आयोजित

रोहित भदसाली। शिमला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ आयोजित 11वीं हिमाचल प्रदेश...
Translate »
error: Content is protected !!