चंडीगढ़ में पुलिस एनकाउंटर : ताबड़तोड़ मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली

by

एएम नाथ। चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस ने एनकाउंटर कर 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बुधवार सुबह सेक्टर 39 जंगल क्षेत्र के पास पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने बचकर भागने के लिए पुलिस पर पहले फायरिंग की थी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और इसके बाद दोनों को मौके से काबू कर लिया गया। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को इलाज के अस्पताल ले जाया गया है। दोनों बदमाशों की पहचान राहुल और रिक्की के तौर पर बताई गई है। इसके अलावा एक अन्य बदमाश की भी गिरफ्तारी हुई है। जिसका नाम प्रीत (जीरकपुर) है। यह गाड़ी चला रहा था।

————————–
घेराबंदी की तो फायरिंग करने लगे

इन बदमाशों की गिरफ्तारी चंडीगढ़ पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। इन्होंने हाल ही में सेक्टर 32 केमिस्ट शॉप पर फायरिंग की थी और फरार हो गए थे। बताया जाता है की चंडीगढ़ पुलिस को सीक्रेट सूचना मिली थी की सेक्टर 32 केमिस्ट शॉप पर फायरिंग करने वाले ये बदमाश पंजाब नंबर की टैक्सी गाड़ी में सवार हैं और सेक्टर 39 जीरी मंडी के पास मूवमेंट कर रहे हैं। इसके बाद बुधवार अल सुबह पुलिस ने जब बदमाशों को दबोचने की कोशिश की तो घेराबंदी के दौरान इन्होंने पुलिस टीम पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें पुलिस के जवान बाल-बाल बचे। वहीं इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
जहां कई राउंड फायरिंग के बीच 2 बदमाशों को गोली लगी और इसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया। साथ ही इन दोनों के सहयोगी एक अन्य बदमाश की भी गिरफ्तारी की गई। बता दें चंडीगढ़ पुलिस बदमाशों के पीछे लगातार लगी हुई थी और इनकी तलाश में कार्रवाई की जा रही थी। पुलिस अब आगे की छानबीन और पूछताक्ष कर रही है। पुलिस इनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, कई कारतूस और जिस गाड़ी में थे उसे गाड़ी को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये गैंगस्टर धमकी देने, हत्या की साजिश, रंगदारी और वसूली जैसे कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं।
—————————–
फिर से बड़ी वारदात करने वाले थे

बताया जा रहा है कि बदमाश चंडीगढ़ में फिर से कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसीलिए ये चंडीगढ़ में सक्रिय थे। ये बदमाश चंडीगढ़ में किसी कारोबारी को निशाना बनाने की कोशिश में थे। जिसके लिए ये जालंधर से चंडीगढ़ आए थे। लेकिन इनका लगातार पीछा कर रही चंडीगढ़ पुलिस इन तक पहले ही पहुंच गई और ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस पूर ऑपरेशन में चंडीगढ़ पुलिस क्राइम ब्रांच टीम शामिल रही। इसके पहले इन्होंने जालंधर में फॉर्च्यूनर सवार एक प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग की थी और उसे लूटने की कोशिश में थे लेकिन कामयाब नहीं हुए और अपनी एक्टीवा में सवार होकर फरार हो गए थे। इसके अलावा डेराबस्सी में गाड़ी लूटने की कोशिश में यही बदमाश शामिल बताए जा रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

इग्नू’ में जुलाई 2025 सत्र हेतु नव-प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

‘ होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू स्टडी सेंटर 2216 होशियारपुर के कोऑर्डिनेटर डॉ राहुल कालिया ने सूचित किया कि जुलाई 2025 सत्र में नव-प्रवेश लेने हेतु इग्नू की वैबसाइट के...
article-image
पंजाब

प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया गया होशियारपुर : दलजीत अजनोहा

होशियापुर । दलजीत अजनोहा :  विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल होशियारपुर के प्लैटिनम जुबली समारोह का आगाज गत दिवस धूमधाम से हुआ । सर्वप्रथम संस्थापिका सुश्री जगतावली सूद और सुश्री शारदा सूद के...
article-image
पंजाब

पंजाब की 2 बेटियों का चयन : वायु सेना अकादमी, डंडीगल में प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए चुना गया

मोहाली  : पंजाब की बेटियां हर जगह धूम मचा रही हैं. इसी प्रकार मोहाली स्थित माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स की दो महिला कैडेट चरणप्रीत कौर और महक को जनवरी 2025...
article-image
पंजाब

सीधी भर्ती द्वारा आए अध्यापकों की तरक्की रोकना निंदनीय : डीटीएफ

अध्यापकों के साथ धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे गढ़शंकर : 15 सितम्बर डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब द्वारा मानसा के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सीधी भर्ती द्वारा आए हैड टीचर, सीएचटी, बीपीईओ की तरक्की रोकने संबंधी...
Translate »
error: Content is protected !!