बदले की आग झुलसे हरजिंदर ने की पवन की हत्या

by

फाजिल्का : जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां झगड़े के दौरान तेजधार हथियार से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया है।

दरअसल, यह घटना मुरादवाला गांव की है, जहां झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने दो लोगों पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। आनन-फानन में दोनों व्यक्तियों को फाजिल्का के सरकारी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल व्यक्ति को फरीदकोट रेफर कर दिया। मृतक की पहचान मुरादवाला गांव निवासी पवन के तौर पर हुई है।

इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में एक और अहम जानकारी सामने आई है, जो हमलावरों में शामिल मुख्य आरोपी हरजिंदर सिंह से जुड़ी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी हरजिंदर पिछले एक साल से इस घटना को अंजाम देने के फिराक में था। बताया जाता है कि उससे एक साल पहले इन्हीं व्यक्तियों से झगड़ा हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए वो पिछले एक साल से इंतजार कर रहा था। आज मौके मिलते ही उसने अपने दो साथियों के साथ पवन और कुलदीप पर हमला कर दिया, जिससे पवन की मौत हो गई।

मुरादवाला गांव निवासी सुरिंदर कुमार ने बताया कि उसका भाई पवन और भतीजा कुलदीप सामान लेकर लौट रहे थे तभी रास्ते में कुछ लोगों ने दोनों को घेरकर तेजधार देसी हथियार कापे से हमला करके उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद उन्हें फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर पवन कुमार को मृत घोषित दिया गया।

इस मामले में थाना खुईखेड़ा के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी के मुताबिक, हरजिंदर सिंह और पवन कुमार इकट्ठे ही मजदूरी का काम करते थे। करीब एक वर्ष पहले शराब के नशे में दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उसी रंजिश को लेकर बदला के मकसद से आरोपियों ने इस बार झगड़ा किया, जिसमें पवन की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति कुलदीप सिंह घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में हरजिंदर सिंह सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कालेवाल बीत में शराब के ठेके के ताले तोड़ कर पचास पेटियां शराब की चोरी

गढ़शंकर । गढ़शंकर के अंर्तगत पड़ते बीत क्षेत्र के गांव कालेवाल बीत में देर रात करीव डेढ वजे शराब के ठेके अज्ञात चोर ताले तोड़ कर पचास पेटियां शराब की चोरी कर ले गए।...
article-image
पंजाब

ADC Rahul Chaba appealed for

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 31 :  During a special conversation with Senior journalist Daljeet Ajnoha,Rahul Chaba ADC Hoshiarpur said that the administration is trying to ensure that as many voters as possible exercise their right to...
article-image
पंजाब

एडवांस शीतो रियू कराटे सेमिनार कल से होशियारपुर में : क्योशि हरिदास गोविंद देंगे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे द्वारा शीतो रियू कराटे के.बी.के. कैनवा काई की भारत शाखा के सहयोग से, एक पाँच दिवसीय एडवांस्ड कराटे काता ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन 2 अगस्त से...
article-image
पंजाब

खेतों में भरने से पानी ने गांव रामपुर बिलड़ों से जैजों सड़क पर बनी पुली को पूरी तरह क्षतिग्रस्त

गढ़शंकर ।  भारी बारिश के चलते खेतों में भरने से पानी ने गांव रामपुर व बिलड़ों से जैजों रोड पर बनी पुली को पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।। जिससे रामपुर बिलड़ों रोड बंद हो...
Translate »
error: Content is protected !!