69वीं राष्ट्रीय छात्रा अंडर-19 हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए घुमारवीं तैयार : देश भर के 30 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें ले रही हैं भाग

by
तकनीकी शिक्षा मंत्री एक फरवरी को करेंगे शुभारंभ, शिक्षा मंत्री 5 फरवरी को करेंगे समापन, सभी व्यवस्थाएं पूर्ण
एएम नाथ। घुमारवीं (बिलासपुर), 30 जनवरी: 69वीं राष्ट्रीय अंडर-19 छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर का घुमारवीं पूरी तरह से तैयार हो गया है। इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस प्रतियोगिता में देश के 30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें हिस्सा लेने घुमारवीं पहुंचना शुरू हो गई है तथा गुजरात राज्य की टीम घुमारवीं पहुंच चुकी है।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक शिक्षा जे.सी. नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एक फरवरी को नगर व ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी प्रातः 11 बजे राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के प्रांगण में जबकि समापन 5 फरवरी को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की यह तीसरी प्रतियोगिता का आयोजन घुमारवीं में किया जा रहा है। इससे पहले जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में अंडर-14 वाॅलीबाॅल जबकि सोलन के नालागढ़ में अंडर-19 छात्रा कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हैंडबाॅल की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में आयोजन समिति ने खेल मैदान सहित अन्य सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। देश भर के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाली टीमों के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन कीरतपुर साहिब तथा आनंदपुर साहिब में हेल्प डेस्क स्थापित किये हैं। टीमों को घुमारवीं तक लाने के लिए परिवहन की विशेष व्यवस्था की गई है।
जे.सी. नेगी ने बताया कि छात्रा खिलाड़ियों एवं अन्य आॅफिशियल के लिए घुमारवीं एवं आसपास के क्षेत्रों में ठहराव के साथ-साथ भोजन की भी बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित की है। इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये हैं। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा ताकि दूसरे राज्यों से आने वाली खिलाड़ियों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से भी रू-ब-रू करवाया जा सके।
उन्होंने इस राष्ªटीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों से भी सहयोग की अपील की है ताकि घुमारवीं का नाम राष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छी पहचान स्थापित कर सके।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्‍वागतयोग्‍य : विजय गोयल

नई दिल्ली :  पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सुप्रीम कोर्ट की उस हालिया टिप्पणी का स्वागत किया है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि आवारा कुत्तों को सड़कों, कॉलोनियों या सार्वजनिक स्थलों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट-सिंडिकेट भंग करने का फैसला रद्द : भारी विरोध के बीच बैकफुट पर केंद्र

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) की सीनेट और सिंडिकेट में किए गए बदलाव का आदेश अब केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है. ये निर्णय शिक्षा मंत्रालय ने उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों, वाइस-चांसलर,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीआईडी का जांच से इन्कार – पूर्व डीजीपी समेत 10 पुलिस अफसरों के खिलाफ

एएम नाथ। शिमला :  डीजीपी  संजय कुंडू सहित 10 पुलिस अफसरों के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप से संबंधित मामले में सीआईडी ने जांच करने से इन्कार कर दिया है। सीआईडी ने इस बारे में...
Translate »
error: Content is protected !!