बाबा बुद्ध सिंह जी दहन की चौथी बरसी मौके नि:शुल्क मैडिकल एवं नेत्र जांच शिविर 20 को – बीबी सुशील कौर
गढ़शंकर : गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट नवाग्रां कुलपुर में 20 अप्रैल को गुरु नानक मिशन चैरिटेबल हॉस्पिटल बुध सिंह नगर कुकड़मजारा में ट्रस्ट के प्रबंधकों द्वारा ट्रस्ट के संस्थापक सेवा के पुंज बाबा बुद्ध सिंह जी की चौथी बरसी पर नेत्र परीक्षण, ऑपरेशन कैंप लगाया जा रहा है। चैरिटेबल ट्रस्ट की मुख्य सेवक बीबी सुशील कौर ने कहा कि बाबा बुद्ध सिंह जी की चौथी बरसी पर अस्पताल परिसर में बने गुरुद्वारा साहिब में 20 अप्रैल को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद कीर्तन होगा। 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक अस्पताल में नि:शुल्क मैडिकल एवं आंखों की जांच के साथ ऑपरेशन कैंप में मरीजों की नि:शुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क मैडिकल एवं नेत्र जांच शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में जनरल मैडिसन , दंत रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञ शिविर में मरीजों की जांच करेंगे। अस्पताल के मुख्य प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि कैंप दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दी जाएंगी, ऑपरेशन के बाद सर्जरी व अन्य रोगियों को रक्त जांच में विशेष रियायत दी जाएगी और नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। प्रबंधकों ने क्षेत्र के सभी निवासियों से एक दिवसीय नि:शुल्क मैडिकल एवं नेत्र जांच शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
फोटो:
सेवा के पुंज बाबा बुद्ध सिंह जी ढाहां तथा गुरु नानक मिशन चैरिटेबल हॉस्पिटल कुकड़मजारा का बाहरी दृश्य।