हिमाचल के सिंगा के पुलिस दुारा पकड़े युवक अमनदीप सिंह की निशानदेही पर टिफन बम बरामद, कलवां पुलिस चौकी के बाहर बम धमाके में शामिल है सिंगा के तीन युवक

by

गढशंकर (सतलुज ब्यास टाईमस) नवांशहर के सीआईए स्टाफ की ईमारत में नवंबर 2021 में हुए बम धमाके के आरोप में पकड़े आरोपयिों की पूछताछ से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए नवांशहर पुलिस ने जिला रोपड़ की कलवां चौकी के बाहर हुए बम बलासट करने वालो का पता लगाया तो इसके हिमाचल प्रदेश के गांव सिंगा के दो युवकों से जुड़ गए। जिसके चलते आज नवांशहर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के गांव सिंगा में दबिश दी और एक अमनदीप कुमार को पकड़ा तो उसकी निशानदेही पर गांव के कूंए से टिफन बम बरामद कर लिया। पुलिस ने पांच पकड़े आरोपियों का ख्ुालासा किया जिसमें तीन हिमाचल के गांव सिंगा के शामिल है। जिन्में कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी अपने परिवार सहित लंबे समय से लुधियाना में ही रहता है।
शहीद भगत सिंह नगर के एसएसपी संदीप शर्मा ने प्रैस को जारी ब्यान में बताया कि आठ नवंबर, 2021 को सीआईए स्टाफ नवांशहर की ईमारत में बम बलासट हुया था। जिसके संबंध में नवांशहर पुलिस ने तव एफआईआर नंबर 241 अ-ध 3,4,5 इकसपलोजिव एकट 1908, 307, 427, 120-बी आईपीसी, 13,16,17,18,18-बी,20 गैरकानूनी गतिविधियां रोकू एकट 1967 दर्ज किया था। जिसके बाद 17 अप्रैल को बम बलासट के आरोप में रमनदीप सिंह उर्फ जख्खू, प्रदीप सिंह उर्फ भट्टी व मनीष कुमाी उर्फ बाबा को ग्रिफतार किया गया। तीनों से पूछताछ के अधार पर कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी पुत्र पवन कुमार निवासी लुधियाना को पहले दर्ज एफआईआर में शामिल कर ग्रिफतार कर लिया गया। कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी गैंगसटर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का नजदीकी साथी है। कुदलीप कुमार उर्फ सन्नी के पास से एक विदेशी पिस्टल 09 एमएम व दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
कलवां पुलिस चौकी के बाहर बम धमाके का खुलासा यिा कुलदीप कुमार सन्नी ने : कुलदीप कुमार सन्नी से पूछताछ में पुलिस का पता चला कि विधानसभा चुनाव दौरान जिला रोपड़ के थाना नूरपुर वेदी के अंर्तगत पड़ती पुलिस चौकी कलवां के बाहर आठ मार्च, 2022 को बम धमाका शुभकरन उर्फ साजन पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार निवासी मजारी, डाकखाना भलड़ी, थाना नंगल, जिला रोपड़, रोहित उर्फ बल्लू पुत्र रंगी राम निवासी सिंगा, थाना हरोली, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश व अन्य ने किया था। हरविंदर सिंह रिंदा दुारा भेजी जाती कन्साईनमैंट रिंदा के साथी ईकबाल सिंह सेठी निवासी दशमेश नगर, बेगमुपर, थाना नवांशहर दुारा उठाई जाती थी। कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी की निशानदेही पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कहा रोहित उर्फ बल्लू, शुभकरन उर्फ साजन व जिवतेश सेठी को ग्रिफतार कर लिया। इस दौरान कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी ने माना कि एक टिफन बम हिमाचल प्रदेश के थाना हरोली के गांव सिंगा के अमनदीप कुमार पुत्र सुरिंद्र कुमार को दिया है। उकत बम हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने भेजा था। जिसके बाद आज सुवह करीव पांच वजे सिंगा में रेड कर अमनदीप कुमार को ग्रिफतार कर उसकी निशानदेही पर गांव के कूंए में से टिफन बम बरामद कर लिया गया।
कलवां पुलिस चौकी के बाहर बम धमाके के लिए पाकिसतान से आया था पैसा :
ग्रिफतार उकत पाचों आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस काम के लिए कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी को हरविंदर सिंह रिंदा ने पाकिसतान से तीन लाख रूपए भेजे थे। जिसमें से कुलदीप सन्नी ने एक लाख रोहित बल्लू को, दस हजार शुभकरन उर्फ साजन को दिए थे। जुवतेश सेठी अपनी सविफट कार से रिंदा दुारा भेजी सभी कंनसाईनमेंट ले के जाता था और कुलदीप कुमार सन्नी उसे हर चक्कर के पंद्रह हजार देता था। इन ग्रिफतारियों दौरान जुवतेश सेठी से सविफट कार और रोहित बल्लू से मारूति एस- प्रैसो कार भी बरामद की गई है। एसएसपी संदीप शर्मा के मुताविक अभी आगे भी कडिय़ा जोड़ कर अन्य मामलों का भी खुलासा करने की भी कोशिश की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

चुनाव का किया मुकम्मल बाईकाट: बसियाला व रसूलपुर के लोगो ने

दोनों गावों के किसी भी वोटर ने वोट ना डाल कर रेलवे फाटक के बंद करने के खिलाफ किया रोष प्रकट गढ़शंकर। विधानसभा हलका गढ़शंकर के गांव वसियाला व रसूलपुर के लोगो ने चुनाव...
article-image
पंजाब

मुगोवाल, हल्लूवाल, मनोलिया व खेड़ा की टीमें का सेमीफाइनल में प्रवेश।

माहिलपुर – संत बाबा हरी सिंह सपोर्टिंग क्लब कहारपुर द्वारा चैयरमेन संत बाबा साधू सिंह व प्रधान हरमनजोतसिंह ख़ाबडा की अगुवाई में कराए जा रहे सैवन ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शिमला में व्यापारियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, SP शिमला को बर्खास्त करने की मांग

एएम नाथ। शिमला :  संजौली में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारी बुधवार को धारा-163 तोड़कर संजौली पहुंच गए. यहां भीड़ को तितर बितर करने के लिए शिमला पुलिस ने लाठी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कहां से लाती थी पूर्व विधायक सत्कार कौर नशा? जांच अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद सत्कार कौर ने ने किए नए खुलासे

अरुण दीवान। मोहाली। खरड़ में 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई पूर्व विधायक सत्कार कौर से पूछताछ के बाद कई राजफाश होने लगे हैं। जांच अधिकारियों के मुताबिक सत्कार कौर ने पुलिस पूछताछ...
Translate »
error: Content is protected !!