जिला के 85 प्रतिशत बेसहारा गौवंश को दिया गया आश्रेयः एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा

by

जिला स्तरीय पशु अत्याचार निवारण समिति की बैठक
ऊना, : जिला ऊना के 85 प्रतिशत बेसहारा गौवंश को विभिन्न गौसदनों में आश्रेय प्रदान किया गया है तथा जल्द ही हरोली उपमंडल के तहत बीटन में भी गौ अभ्यारण्य का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा, जिसके बाद सभी बेसहारा गौवंश को सहारा प्रदान कर दिया जाएगा। यह बात एडीसी ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय पशु अत्याचार निवारण समिति की एक बैठक में कही। डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि बीटन में गौ अभ्यारण्य के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है, जिसके बाद जिला में बेसहारा गौवंश की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला में आवारा कुत्तों की समस्या के निदान के लिए भी जिला प्रशासन गंभीर प्रयास कर रहा है। इसके लिए मलाहत में पशु प्रजनन नियंत्रण केंद्र को जल्द ही शुरू किया जा रहा है, जहां पर आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त प्रति वर्ष 6 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले विश्व जूनोसिस दिवस के उपलक्ष्य पर जिला में 6 स्थानों पर पशु प्रजनन नियंत्रण कैंप लगाए जाएंगे, जहां पर आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। इन कैंप को सफल बनाने के लिए पशु पालन विभाग के साथ-साथ शहरी निकायों व पंचायतों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि पालतू कुत्तों का शहरी निकायों के साथ पंजीकरण आवश्यक हैं। इसके लिए मालिक को नगर परिषद या अन्य शहरी निकायों के साथ संपर्क करना चाहिए। इस कार्य के बारे में जागरूकता लाने को शहरी निकायों को जल्द ही विशेष अभियान छेड़ने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के दौरान पालतू कुत्तों का पंजीकरण किया जाएगा। बैठक में समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला ऊना के बैंकों ने दिसंबर, 2020 तक 849.43 करोड़ के ऋण वितरित किएः डीसी

राघव शर्मा ने जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की ऊना, 2 मार्च: जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक बचत भवन ऊना में राघव शर्मा उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्री ने खंड स्तरीय अंडर-14 (छात्र) टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत, विभिन्न खेलों में विजेता छात्रों को किया पुरस्कृत, बोले हर क्षेत्र में सिफारिशवादी तंत्र को रोकने की आवश्यकता

बिलासपुर 7 अगस्त : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोह में घुमारवीं 2 खंड स्तरीय अंडर-14 (छात्र) टूर्नामेंट के समापन समारोह में प्रदेश सरकार के टीसीपी, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के पैंतरे चल कर अब झारखंड के लोगों को ठगने तैयारी में इंडी गठबंधन : जयराम ठाकुर

हिमाचल में जीवनदायी हिम केयर का बंटाधार कर झारखंड के लोगों को सपने दिखा रही कांग्रेस हिमाचल की तरह झारखंड की मातृशक्ति को भी धोखा देने की तैयारी में कांग्रेस आलाकमान एएम नाथ। मंडी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आदि कैलाश यात्रा मार्ग : भूस्खलन होने से फंसे 40 से ज्यादा यात्रियों को हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

रोहित भदसाली।  पिथौरागढ़ : आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने के कारण फंसे 40 से ज्यादा यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है। जो कि यात्रा मार्गों पर जगह- जगह...
Translate »
error: Content is protected !!