बच्चों से मुलाकात डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस कर सुनी समस्याएं, अधिकारियों को बच्चों की रुचि के हिसाब से गतिविधियां करवाने के दिए निर्देश

by

होशियारपुर :  डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने राम कालोनी कैंप स्थित चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम व आब्र्जवेशन होम का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जहां बच्चों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी वहीं होम्ज के इंचार्जों को बच्चों की रुचि के हिसाब से प्रोग्राम बनाने की भी हिदायत दी।
डिप्टी कमिश्नर ने तीनों होम्ज में दिन भर करवाई जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए निर्देश दिए कि बच्चों को किसी भी तरह की कोई दिक्क त नहीं आनी चाहिए। अगर कुछ जरु रत है तो इस बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए ताकि समय रहते समस्याओं का निपटारा किया जा सके। इस दौरान उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षा के मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम व आब्र्जवेशन होम में खाने की क्वालिटी चैक की और निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि खाने की पौष्टिकता व गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि यह जरु र ध्यान रखा जाए कि बच्चों को दिया जाने वाला पानी शुद्ध हो।
श्री संदीप हंस ने तीनों होम्ज के इंचार्ज को हिदायत दी कि सफाई व्यवस्था और अच्छी बनाई जाए और बच्चों की रुचि के हिसाब से गतिविधियां करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, जिसके लिए तीनों होम्ज के इंचार्ज अपने स्तर पर बच्चों से बातचीत कर उनकी रुचि व जरुरतों को समझे ताकि उन्हें उस हिसाब से ट्रेनिंग दी जा सके। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पढऩे के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अलावा इनके मनोरंजन व व्यस्त रखने के लिए भी खेल कूद के अलावा अन्य गतिविधियों को लगातार चलाने के लिए भी हिदयात दी। इस दौरान जिला बाल विकास अधिकारी डा. हरप्रीत कौर, सुपरिडैंट स्पैशल होम श्री नरेश कुमार, सुपरिडैंट आब्र्जवेशन होम श्री पुनीत कुमार, सुपरिडैंट चिल्ड्रन होम श्रीमती रीना उप्पल के अलावा उक्त विभागों का स्टाफ भी मौजूद था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गुढ़ व शक्कर के लिए 9 सैंपल : फूड बिजनेस आपरेटर्ज के लिए स्वास्थ्य विभाग से रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस अनिवार्य

होशियारपुर: मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार के मिशन तंदुरुस्त पंजाब प्रोग्राम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने आज अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग करते...
article-image
पंजाब

मानसा जेल के 2 सहायक सुपरिंटेंडेंट समेत 6 वार्डन सस्पेंड : डीआईजी जेल (हेडक्वार्टर) की जांच ले बाद एडीजीपी जेल अरुनपाल सिंह दुआरा यह कारवाई की गई

चंडीगढ़ : मानसा जेल के 2 सहायक सुपरिंटेंडेंट समेत 6 वार्डनों को पंजाब के ADGP जेल अरुण पाल सिंह ने ससपेंड कर दिया है। सस्पेंड किये गए अधिकारियोंमें सहायक सुपरिंटेंडेंट जेल मानसा भिवम तेज...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल हैबोवाल में पूर्व विधायक गोल्डी ने 140 विधार्थियों को मोवाईल फोन वितरित किए

गढ़शंकर: सरकारी सीनियर सैकंडरी समार्ट स्कूल हैबोवाल में आयोजित समागम में काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने बारहवीं कक्षा के  140 विधार्थियों को मोवाईल वितरित किए। इस दौरान पूर्व...
article-image
पंजाब

मैरिज पैलेस/रिसोर्ट में होने वाले राजनीतिक समागमों व बैठकों की अग्रिम सूचना देनी बनाई जाए यकीनी: कोमल मित्तल

 जिला चुनाव अधिकारी ने मैरिज पैलेसों व होटलों के मालिकों को चुनाव आयोग से जारी हिदायतों से करवाया परिचित होशियारपुर, 20 मार्च :   लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल...
Translate »
error: Content is protected !!