बच्चों से मुलाकात डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस कर सुनी समस्याएं, अधिकारियों को बच्चों की रुचि के हिसाब से गतिविधियां करवाने के दिए निर्देश

by

होशियारपुर :  डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने राम कालोनी कैंप स्थित चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम व आब्र्जवेशन होम का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जहां बच्चों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी वहीं होम्ज के इंचार्जों को बच्चों की रुचि के हिसाब से प्रोग्राम बनाने की भी हिदायत दी।
डिप्टी कमिश्नर ने तीनों होम्ज में दिन भर करवाई जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए निर्देश दिए कि बच्चों को किसी भी तरह की कोई दिक्क त नहीं आनी चाहिए। अगर कुछ जरु रत है तो इस बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए ताकि समय रहते समस्याओं का निपटारा किया जा सके। इस दौरान उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षा के मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम व आब्र्जवेशन होम में खाने की क्वालिटी चैक की और निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि खाने की पौष्टिकता व गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि यह जरु र ध्यान रखा जाए कि बच्चों को दिया जाने वाला पानी शुद्ध हो।
श्री संदीप हंस ने तीनों होम्ज के इंचार्ज को हिदायत दी कि सफाई व्यवस्था और अच्छी बनाई जाए और बच्चों की रुचि के हिसाब से गतिविधियां करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, जिसके लिए तीनों होम्ज के इंचार्ज अपने स्तर पर बच्चों से बातचीत कर उनकी रुचि व जरुरतों को समझे ताकि उन्हें उस हिसाब से ट्रेनिंग दी जा सके। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पढऩे के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अलावा इनके मनोरंजन व व्यस्त रखने के लिए भी खेल कूद के अलावा अन्य गतिविधियों को लगातार चलाने के लिए भी हिदयात दी। इस दौरान जिला बाल विकास अधिकारी डा. हरप्रीत कौर, सुपरिडैंट स्पैशल होम श्री नरेश कुमार, सुपरिडैंट आब्र्जवेशन होम श्री पुनीत कुमार, सुपरिडैंट चिल्ड्रन होम श्रीमती रीना उप्पल के अलावा उक्त विभागों का स्टाफ भी मौजूद था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

भारी मात्रा में हथियार बरामद : लखवीर लंडा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

जालंधर। थाना फिल्लौर पुलिस ने जज्जा चौक के पास नाकाबंदी के दौरान गैंगस्टर लखबीर लंडा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार...
article-image
पंजाब

दीवान ने कोरोना के समय निलंबित किए गए कनाडा के नागरिकों के वीजा पुनः बहाल करने की मांग की

लुधियाना, 19 नवंबर: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान ने कोरोना महामारी के दौरान निलंबित किए गए भारतवंशी सभी कनेडियन नागरिकों के वीजा दोबारा बहाल किए...
article-image
पंजाब

मनोज कुमार ने संभाला नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त का कार्यभार, साझा कीं प्राथमिकताएं

रोहित जसवाल।  ऊना, 13 मई। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया। मनोज कुमार 2020 बैच के एचएएस अधिकारी...
Translate »
error: Content is protected !!