मुख्यमंत्री राहत कोष से 40 लाभार्थियों को मिली 6.22 लाख की आर्थिक सहायता

by

ऊना – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज रक्कड़ काॅलोनी स्थित विद्युत विभाग के विश्राम गृह में मुख्यमंत्री राहत कोष सेे 40 लाभार्थियों को 6.22 लाख की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि राज्य के गरीब और जरुरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता हैै। इस दिशा में मुख्यमंत्री राहत कोष भी गरीब और जरुरतमंद लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है।
सत्ती ने कहा कि राज्य के नागरिकों, संगठनों सहित अन्य समर्थ व्यक्तियों को समय-समय पर मुख्यमंत्री राहत कोष में समुचित अंशदान देना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की गई राशि गरीब व असहाय लोगों को राहत प्रदान करने के लिए बतौर आर्थिक सहायता वितरित की जाती है। इसके अतिरिक्त से प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों, परिवार के कमाने वाले मुखिया की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में तथा गंभीर बीमारियों में चिकित्सा उपचार के लिए भी इस निधि के माध्यम से मदद प्रदान की जाती है। सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के लाखों लोगों को करोड़ों रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों और उनके परिचारकों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के माध्यम से 56 करोड़ रुपये से 16820 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह पर 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ की गई मुख्यमंत्री शगुन योजना से 2389 लाभार्थियों को 7.41 करोड़ की राशि प्रदान की गई है।
इस अवसर पर खादीे बोर्ड के निदेशक सागरदत्त भारद्वाज, बीडीसी सदस्य नरेदव सिंह, रायपुर सहोड़ां के प्रधान रोहित कुमार व उपप्रधान सुरजीत सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य पिशोरी लाल, लाल सिंगी के उपप्रधान हरबंस लाल तथा हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

*परम पूज्य श्री श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज ब्रह्मलीन, संपूर्ण प्रदेश में शोक की लहर*

रोहित जसवाल।  ऊना, 2 मार्च: उत्तर भारत के प्रसिद्ध डेरा बाबा रुद्रानंद, नारी, ऊना के अधिष्ठाता परम पूज्य श्री श्री 1008 वेदान्ताचार्य स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज के ब्रह्मलीन होने से संपूर्ण ऊना जिला समेत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विक्रमादित्य सिंह बिगड़ैल शहजादे : महिला सम्मान क्या होता , शायद उनकी माता ने उन्हें नहीं सिखाया – कंगना रणौत

एएम नाथ। मंडी : भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने मंगलवार को सिराज में दर्जन भर कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने चुनावी जनसंभा के दौरान कहा कि पिछले एक दशक में देश का कायाकल्प हुआ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सिहुंता स्टार नाईट में होंगे मुख्य अतिथि

एएम नाथ। चम्बा : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 21 जून से चंबा प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

छह आईएएस और एचएएस अधिकारियों के तबादला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने छह आईएएस व एचएएस अधिकारियों के तबादला-तैनाती आदेश जारी किए हैं। तैनात का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा को एडीओ(नागरिक) अंब और प्रियांशु खत्री को एसडीओ चंबा लगाया...
Translate »
error: Content is protected !!