लुधियाना: 19 जुलाई :मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने से मंगलवार से पंजाब में तीन दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग चंडीगढ़ ने आरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। मंगलवार को पंजाब के कुछ जिलों में भारी वर्षा हो सकती है जबकि बुधवार एवं वीरवार को पूरे पंजाब में भारी वर्षा होने की संभावना है।
कृषि विभाग ने किसानों को भी आगाह किया है कि यदि वर्षा होती है तो सब्जे तथा नरमे वाले खेतों में पानी एकत्रित न होने दें। इससे फसल को नुकसान हो सकता है। 22 जुलाई तक फसलों पर किसी भी तरह के कीटनाशक व अन्य दवाइयों का छिडक़ाव न किया जाए। जबकि धान की फसल के यह वर्षा फायदेमंद रहेगी।