बड़ी खबर : जानिए पंजाब कैबिनेट की बैठक में क्या हुए अहम फैसले

by

चंडीगढ़: 28 जुलाई : पंजाब कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक के उपरांत सीएम भगवंत मान ने बातचीत करते हुए कहा कि इस बैठक में पंजाब के लोगों के लिए लोकपक्षीय फैसले लिए गए हैं। मान ने बताया कि 1 अक्तूबर से धान की खरीद शुरु की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा तथा किसानों को मंडियों में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व तथा सजाएं पूरी कर चुके 100 कैदियों को रिहा किया जाएगा। इसी प्रकार जो बीबीयां 50 प्रतिशत से अधिक सजा भुगत चुकी हैं अथवा दिव्यांग हैं, को भी 15 अगस्त को रिहा किया जाएगा।
कम कीमत पर हुई मुंगी की खरीद को लेकर मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ऐसे किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पराली को लेकर भी कैबिनेट ने अहम फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि पराली न जलाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 2500 रुपये दिए जाएंगे, जिसकी प्राथमिकता केंद्र सरकार को भेज दी गई है। जिसमें 500-500 रुपये मान सरकार तथा केजरीवाल सरकार द्वारा डाले जाएंगे तथा 1500 रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। अस्थाई मुलाजिमों को पक्का करने संबंधी भी बैठक में विचार विमर्श किया गया परंतु पिछली सरकारों द्वारा बनाए गए एक्ट के चलते इसमें देरी बताई गई। जिसमें फेरबदल करने की अपील की बात सीएम द्वारा कही गई। मान ने कहा कि पंजाब सरकार अस्थाई मुलाजिमों को पक्का करने के लिए वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री मान ने सांसद तथा शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि संविधान की शपथ लेने के उपरांत शहीदों का निरादर करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह युवाओं के आदर्श हैं एवं सदैव रहेंगे। पाकिस्तान में उनकी पूजा की जाती है। इसके अलावा मान ने कहा कि विनोद घई पंजाब के नए ए.जी. के तौर पर नियुक्त किए जाएंगे तथा उनकी टीम का गठन भी बिना सिफारिश से किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान वीरवार को श्री मुक्तसर साहिब के गांवों में बढ़ से खराब हुई फसलों का जायजा लेंगे एवं किसानों की मुश्किलें सुनेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी ने पिछले वर्षों में वाहनों के चालान पर उठाए सवाल

चंडीगढ़, 6 अगस्त: चंडीगढ़ से सांसद और भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने एक बयान में कहा है कि यह जानकर खुशी हुई कि उन्होंने संसद में...
article-image
पंजाब

रैड क्रास सोसायटी की ओर से करवाए जाने वाले वोकेशनल कोर्सों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर, 15 जुलाई: डिप्टी कमिश्नर-कम-चेयरपर्सन जिला रैड क्रास सोसायटी कोमल मित्तल ने बताया कि जरुरतमंद, दिव्यांगजन व्यक्तियों की सहायता के लिए जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से जहां कई समाज कल्याण की स्कीमे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यह नेता बनने जा रही हैं भाजपा अध्यक्ष….!!

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी भविष्य की राजनीति को ध्यान में रखकर बड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती है। आने वाले समय में बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और दक्षिण भारत में तमिलनाडु...
article-image
पंजाब

आप दी सरकार आप दे दुआर’ के अंतर्गत जिले में 6 फरवरी से रोजाना लगाए जाएंगे स्पैशल कैंप: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल

होशियारपुर, 05 फरवरी: मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से आम लोगों की समस्याओं का हल उनके डोर स्टैप के नजदीक जाकर करने के लिए अभियान ‘आप...
Translate »
error: Content is protected !!