ऊना । ऊना विधानसभा क्षेत्र के गाँव सनोली मजारा के शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के चैयरमेन जोरावर सिंह मजारा ने जानकारी देते हुई वताया की शहीद भगत सिंह स्टैच्यू ओफ सनोली मजारा के पास 15 अगस्त को शाम 5 वजे सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शहीद भगत सिंह यूथ क्लब सनोली मजारा की और से निकटवर्ती पाच गाँव के उन लोगों व वच्चो को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने गाँव का नाम पढाई या अन्य क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। इसके इलावा जिन्होंने ने सैना व पुलिस में ओफिसर पद प्राप्त किया है। वैकों में भी जो वरिष्ठ पद पर सेवाए दे रहे उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा।
शहीद भगत सिंह यूथ क्लब दुआरा 15 अगस्त को सम्मान समारोह का होगा अयोजन
Aug 13, 2022