27 अगस्त तक रिमांड : पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को विजिलेंस के रिमांड पर भेज

by

लुधियाना : ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में गिरफ्तार पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को विजिलेंस ने मंगलवार को 4 बजे के करीब कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आशू को 27 अगस्त तक विजिलेंस के रिमांड पर भेज दिया। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच लुधियाना कोर्ट में लाया गया।
इस मामले में विजिलेंस ने IPC की धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120- बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7,8,12,13 के तहत आशू पर FIR नंबर 11 थाना लुधियाना में दर्ज की है। इस मामले में ठेकेदार तेलू राम, जगरूप सिंह और सन्दीप भाटिया व गुरदास राम एंड कंपनी के मालिक/ भागीदारों के नाम शामिल हैं। विजिलेंस को तेलू राम ने बताया है कि वह सीजन 2020-21 के लिए टेंडर प्राप्त करने के लिए भारत भूषण आशू को उनके PA मीनू मल्होत्रा के द्वारा मिला था, जिसने उसको राकेश कुमार सिंगला, डिप्टी डायरेक्टर खाद्य और सिविल सप्लाइज से मिलने के लिए कहा था। सिंगला टेंडरों के लिए विभागीय मुख्य विजिलेंस कमेटी के चेयरमैन होने के नाते पूरे पंजाब के इंचार्ज थे और पूर्व मंत्री के निर्देशों पर कार्रवाई कर रहे थे।
तेलू राम ने विजिलेंस को बताया कि जब वह सिंगला को मिला तो उसने पूर्व मंत्री की तरफ से 30 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद उसने अलग-अलग दिनों में सिंगला को 20 लाख रुपए, मीनू मल्होत्रा को 6 लाख रुपए और अन्य अधिकारियों को भी पैसे दिए। विजिलेंस के मुताबिक, उपरोक्त खुलासों के साथ-साथ सबूतों के आधार पर उक्त आरोपियों और भारत भूषण आशू को नामजद किया गया।
विजिलेंस जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि तेलू राम ने पिछले समय के दौरान करीब 20 एकड़ ज़मीन खरीदी और मीनू मल्होत्रा ने भी कई जायदाद बनाईं हैं। इस सम्बन्धी रिकॉर्ड एकत्र किया जा रहा है। राकेश कुमार सिंगला की तैनाती सम्बन्धी रिकॉर्ड भी जुटाया जा रहा। उसकी तरफ से बनाईं जायदादों की भी जांच की होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

समृद्ध संस्कृति, परम्पराओं को संरक्षित करने में मेलों की श्रेष्ठ भूमिका : राज्यपाल ने किया अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारम्भ

हिमाचल प्रदेश का गौरवशाली इतिहास और परम्पराएं राज्य की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और उन्हें भावी पीढ़ी के लिए भी संरक्षित किया जाना चाहिए। प्रदेश के विभिन्न स्थानों में आयोजित होने...
article-image
पंजाब

संगठित अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी : अर्पित शुक्ला, डीजीपी (कानून व्यवस्था), पंजाब

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा चुनौतियों को लेकर जाने माने पत्रकार संजीव कुमार ने पंजाब के डीजीपी (कानून व्यवस्था) श्री अर्पित शुक्ला, आईपीएस से विशेष बातचीत की। इस इंटरव्यू...
article-image
पंजाब

दोस्त की हत्या का बदला लेने आया था, मौके पर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को पकड़ा, हथियार बरामद

पटियाला : कोतवाली पटियाला इलाके में पुलिस टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। न्यू मालवा कॉलोनी पटियाला के रहने वाले रोहित उर्फ चीकू नामक गैंगस्टर को इंस्पेक्टर हरजिंदर...
पंजाब , समाचार

भाजपा अर्श से फर्स पर, तेरह बार्डो से दो में ही अपने प्रत्याशी उतार सकी वह भी अभी तक मुकावले से बाहर

अविनाश राय खन्ना की कड़ी मिहनत से भाजपा फर्स से अर्श पर पुहंची थी गढ़शंकर: गढ़शंकर में अविनाश राय खन्ना के विधायक, सांसद व प्रदेशध्यक्ष के कार्याकाल दौरान भाजपा का शहर से लेकर गांव...
Translate »
error: Content is protected !!