गढ़शंकरः श्री आनंदपुर साहिब रोड पर आयोजित एक समारोह के दौरान श्री गुरु रविदास फाउंडेशन के सदस्य पंकज कृपाल एडवोकेट ने वार्ड नंबर 8 के चार मोहल्लों में लोगों को पेश आ रही पीने के पानी की समस्या को हल करने के लिए पेयजल पाइपलाइनों बिछाने के लिए शमशेर सिंह दूलो सांसद के सांसद निधि कोष में से 2 लाख रुपये की ग्रांट का स्वीकृति पत्र भेंट किया। इसके अलावा पंकज कृपाल एडवोकेट ने मुहल्ले के अंदर पेयजल पाइपलाइनें बिछाने के लिए अपनी ओर से निजी तौर पर 30,000 रुपये भेंट किए। इस अवसर पर हरवेल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद गढ़शंकर,अशोक कुमार नानोवाल सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी, डॉ हरी राम रिटायर्ड डिप्टी डायरैक्टर बागवानी, सुखदेव सिंह जीवनपुरी रिटायर्ड एक्सियन, मोहन सिंह राणा, गुरदेव सिंह रिटायर्ड मैनेजर, हैप्पी तलवार, बंटी चौधरी, आदि उपस्थित हुए |
वार्ड नंबर 8 के चार मोहल्लों में लोगों की पीने के पानी की समस्या का समाधान खरने के लिए सांसद दुल्लों ने 2 लाख रुपये की ग्रांट दी : पंकज
Jan 05, 2021