डिप्टी कमिश्नर से की न्यायिक जांच करवाने की अपील
मोहाली:5 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मोहाली के फेस-8 में दशहरा ग्राउंड में चल रहे मेले के दौरान रविवार रात लगभग 40 फीट की ऊंचाई से झूला नीचे गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित करीब 20 लोगों के जख्मी होने की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
यहां जारी एक बयान में, सांसद तिवारी ने कहा कि मेले के दौरान हुए इस दुख हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को उनकी सजा मिलनी चाहिए, जिनकी कोताही के चलते इतने लोगों की जान खतरे में पड़ गई। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर अमित तलवाड़ से मामले की न्यायिक जांच करवाए जाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।
इसी के साथ सांसद तिवारी ने आने वाले दिनों में त्योहारों के दौरान लगने वाले मेलों में सख्त एहतियात बरते जाने की मांग भी की है, ताकि इस तरह की दुखद घटनाएं भविष्य में ना हों।