सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल: कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा

by

नई दिल्ली| इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (क्रूड) के दाम 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। अभी क्रूड के दाम 92 डालर प्रति बैरल पर हैं और एक्सपर्ट्स कीमतों में आगे और कटौती का अनुमान जता रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं। इससे पहले फरवरी में कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब था, जो जून में 125 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर आ सकता है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपए प्रति लीटर की कमी आ सकती है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा के वाइस प्रेसिडेंट और को-ग्रुप हेड प्रशांत वशिष्ठ के मुताबिक, कच्चा तेल 1 डॉलर प्रति बैरल महंगा होने पर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 55-60 पैसे प्रति लीटर बढ़ जाती हैं। इसी तरह इसमें 1 डॉलर की कमी होने पर पेट्रोल-डीजल के दाम भी 55-60 पैसे प्रति लीटर कम हो जाते हैं।
इंटरनेशल मार्केट में क्रूड की कीमतें जून में 125 डॉलर प्रति बैरल के करीब थीं, जो सितंबर के पहले हफ्ते में 92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं। इस हिसाब से क्रूड करीब 26% कमजोर हो चुका है। चीन और यूरोप के कई देशों की अर्थव्‍यवस्‍थाएं दबाव में हैं। ऐसे में आगे भी क्रूड की डिमांड कमजोर रह सकती है।
22 मई को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए घटा दिया गया। तब से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में न कोई कटौती हुई है और ही दाम बढ़ाए गए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर आगमन पर उप-राष्ट्रपति का अभिनन्दन

हमीरपुर : उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज एनआईटी, हमीरपुर के निकट हेलीपैड पहुंचने पर गरिमापूर्ण अभिनन्दन किया गया। उप-राष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी उनके साथ थीं। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, केंद्रीय सूचना...
article-image
पंजाब

नाबालिग लड़की से रेप : आरोपी शादीशुदा , 5 महीने पहले वह उसे अपने साथ होटल में ले गया था – IPC 506,376,4 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

लुधियाना : लुधियाना में नाबालिग लड़की से से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर 24 अक्तूबर 2023 को अपने साथ एक होटल के कमरे में ले गया। वहां उससे शारीरिक...
article-image
पंजाब

150 हुए शार्ट लिस्ट, 350 से ज्यादा नौजवानों ने की शिरकत रोजगार मेले में : प्रदेश में एक वर्ष में 29 हजार से ज्यादा नौजवानों को दिया रोजगार: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में लगे रोजगार मेले में की शिरकत ,अलग-अलग संस्थानों की ओर से चुने नौजवानों को दिए ऑफर लैटर होशियारपुर, 07 जून: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश राज्य आईटीआई की तकनीकी कर्मचारी संघ आईटीआई सुंदरनगर (निशक्त व्यक्तियों) की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

सुंदरनगर, 19 जनवरी :  हिमाचल प्रदेश राज्य आईटीआई की तकनीकी कर्मचारी संघ आईटीआई सुंदरनगर (निशक्त व्यक्तियों ) इकाई की बैठक आयोजित की गई। इसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी गठित करने का...
Translate »
error: Content is protected !!