केंद्र सरकार महंगाई को नकेल डालें, खानपान की वस्तुएं लगाया जीएसटी खत्म किया जाए : मट्टू

by

गढ़शंकर: 14 सितम्बर :
सीपीआई (एम) की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर भमियां (सलाहपुर), पाहलेवाल, गढ़शंकर वार्ड नंबर 5 में विशेष बैठक संपन्न हुई। जिसमें सीपीआईएम नेता दलबारा सिंह, जगदेव सिंह राणा तथा गुरमेल सिंह कलसी विशेष रुप से उपस्थित हुए। इस मौके पर सूबा कमेटी मैंबर दर्शन सिंह मट्टू, कैप्टन करनैल सिंह एवं प्रेम सिंह राणा ने मोदी सरकार द्वारा खानपान संबंधी वस्तुएं आटा, दूध, दहीं एवं पनीर पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया और इसे तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की। उन्होंने बताया कि केरला की वामपंथी सरकार ने एमएसपी की गारंटी देकर धान 2840 रुपये प्रति क्विंटल में खरीद की है एवं खानपान संबंधी वस्तुओं पर से जीएसटी खत्म कर कर दिया है। दूसरी ओर मोदी सरकार ने पहले ही भूख से मर रहे गरीब लोगों में 7 से 8 प्रतिशत खानपान की वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि करके हाहाकार मचा दी है। इस मौके पर कामरेड दर्शन सिंह मट्टू ने आगामी रणनीति के तहत 24 सितम्बर को समूह वर्करों को जालंधर देश भगत यादगार हाल पहुंचने की अपील की।
इस मौके पर कृष्ण कुमार, सोहन सिंह, बलवीर सिंह, बलवंत सिंह, जरनैल सिंह, सुखविन्द्र सिंह, जसवीर कौर, तेज कौर, संतोख सिंह, प्रेमनाथ, जगतार सिंह, बलराम सिंह, बलवीर सिंह काला, हरमेश लाल, भीष्म सिंह, मनोहर लाल, रविपाल, शमशेर सिंह, अमरजीत सिंह, विकास सिंह व चरणजीत सिंह विशेष रुप से मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मेरे बेटे को ड्रग्स की लत थी : आरोपों पर पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने दिया जवाब

पंचकूला :  पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने बेटे अकील अख्तर की मौत के बाद पहली बार मीडिया के सामने आकर चुप्पी तोड़ी है। सहारनपुर के अपने पैतृक गांव हरडा खेड़ी में...
Translate »
error: Content is protected !!