गढ़शंकर : 20 सितंबर : गढ़शंकर पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को 100 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते थाना प्रभारी गढ़शंकर इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने बताया के जिला पुलिस प्रमुख श्री सरताज सिंह चाहल के आदेशों पर तथा उप पुलिस कप्तान गढ़शंकर श्री दलजीत सिंह खख की हिदायतों अनुसार कार्रवाई करते हुए एएसआई कुलविंदर सिंह की पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान गांव शाहपुर के पुल के पास जब मोटरसाइकिल नंबर पीबी-32-एच-3273 पर आते एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका तो वह भागने लगा। पुलिस पार्टी ने काबू कर उसकी तलाशी ली उसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोषी को गिरफ्तार कर पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 21- 61-85 तहत मामला दर्ज किया है। कथित दोषी की पहचान गुलाम नबी पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी गांव भोल जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।
100 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
Sep 20, 2022