सांसद मनीष तिवारी और विधायक अंगद सिंह ने राहों की नुहार बदलने हेतु की बड़े प्रोजेक्टों की शुरुआत नगर कौंसिल कार्यालय की नई इमारत के निर्माण के काम का किया शुभारंभ, राहों के सर्वपक्षीय विकास हेतु करोड़ों रुपए के और कार्यों का किया आगाज

by
राहों (नवांशहर) : सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी व नवांशहर के युवा विधायक अंगद सिंह ने आज पुरातन व ऐतिहासिक शहर राहों की नुहार बदलने हेतु करोड़ों रुपए के प्रोजेक्टों की शुरुआत की। पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और अन्य हस्तियों की उपस्थिति में उन्होंने नगर कौंसिल कार्यालय राहों की डेढ़ करोड रुपए की लागत से बनने वाली नई इमारत के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करके शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शहर की कायाकल्प हेतु करोड़ों रुपए के और अलग-अलग विकास कार्यों की भी शुरुआत करने के अलावा, शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु बड़ी मशीनरी भी नगर कौंसिल के सुपुर्द की, जिसमें क्रशर  वेलिंग मशीन, बाइज रेमिडेशन मशीन आदि शामिल है। इसी तरह उन्होंने सारे शहर में 1000 नई एलईडी लाइटें लगाने के काम का भी आगाज किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि राहों को एक नमूने का शहर बनाया जाएगा। उन्होंने राहों के वासियों से कहा कि उन्होंने इस शहर की बागडोर एक ऐसे मेहनती व ऊर्जावान युवा के हाथों में दी है, जो शहर के कायाकल्प हेतु दिन-रात एक कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता के होते हुए उन्हें शहर की बेहतरी हेतु कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
विधायक अंगद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राहों के सर्वपक्षीय विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से राहों शहर को सुंदर बनाने और यहां जरूरी विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर मुकम्मल करने का बीड़ा उठाया गया है और सभी विकास कार्य तय समय में पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहों निवासियों ने जैसा प्यार उन्हें दिया है उसका मूल्य विकास कार्यों की झड़ी लगा कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन चमन सिंह भानमाजरा, जिला परिषद के चेयरपर्सन हरमेश कौर, जोगिंदर सिंह भगोरां, लखबीर सिंह राजीव सरीन के अलावा, इलाके की गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहीं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हिमाचली सिरमौरी नाटी ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

होशियारपुर 29 मार्च: जिला प्रशासन की ओर से लाजवंती स्टेडियम में आयोजित क्राफ्ट्स बाजार में हिमाचली सिरमौरी नाटी नृत्य लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। प्रोग्राम अधिकारी कैलाश शर्मा बताते हैं...
article-image
पंजाब

लाठी चार्ज : सीएम भगवंत मान के आवास की ओर कूच कर रहे थे मजदूर यूनियन के लोग

संगरूर : पंजाब के संगरूर में पंजाब पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे मजदूर यूनियन के लोगों पर लाठी चार्ज किया है। मजदूर यूनियन के लोग संगरूर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएम भगवंत...
पंजाब

नौजवान लडक़ी बेहोशी की हालत में मिली : अमृतसर में एक युवती की नशे में वीडियो वायरल होने के बाद अब तरनतारन में नौजवान लडक़ी बेहोशी की हालत में मिली

अमृतसर: 17 सितम्बर : अमृतसर में पहले लाल सूट वाली महिला तथा फिर मकबूलपुरा इलाके में दो लड़कियों के नसे में धुत होने के मामले के बाद अब तरनतारन में भी ऐसा ही मामला...
article-image
पंजाब

पीसीएस अधिकारी संदीप सिंह ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) के तौर पर संभाला पद

होशियारपुर, 26 अक्टूबर: 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी संदीप सिंह ने आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) के तौर पर पद संभालते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में और सुचारु ढंग से सेवाएं यकीनी बनाने व...
Translate »
error: Content is protected !!