ऊना :शहीद भगत सिंह यूथ क्लब सनोली मजारा की और से गाँव में मुफ्त आखों की जांच कैम्प लगवाया गया। इस दौरान भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गए और वाद में लडडू वाटें गए। कैंप दौरान आखों के डॉक्टरो द्वारा 200 लोगों की आखों की जांच कर मुफ्त दवाईयां दी। 20 लोगो को आंखों में लेंस डालने डालने के लिए चिन्हत किया इस मौके पर क्लब प्रधान जरनैल सनोली और क्लब चैयरमैन जोरावर सिंह ने डाक्टर सीएस चौहान वी अन्य स्टाफ का धन्यवाद किया। क्लब के प्रधान जरनैल सनोली ने बताया कि पिछले आठ साल से लगातार यूथ क्लब द्वारा गाँव में मेडिकल केम्प लगाया जा रहा है। इस मौके पर करन, सिमरनजीत, अमरीक, रणनीति, सोहन, हर्षकरन, जशन दीप, अरशदीप, और अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।
शहीद भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस केक काट कर मनाया और सभी को शहीद भगत सिंह के दर्शाए मार्ग पर चलने का आग्रह किया।
फोटो शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के सदस्य केक काट कर शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाते हुए।