सिवल अस्पताल गढ़शंकर में कोविशील्ड के पहले दिन दो डाकटरों सहित नौ कर्मचारियों को टीके लगाए गए अस्पताल में कुल डाकटरों सहित 81 कर्मचारी, डर के चलते सिर्फ नौ ने लगवाए टीके

by

पहला टीका तो लगाया ताकि सभी के दिल और दिमाग से भ्रम निकले और सभी टीकाकरण करवाए: डा. जसवंत
टीकाकरण करवाने वाले सभी नौ स्वस्थ
गढ़शंकर: कोरोना वायरस के प्रकोप से वचाने के लिए आज सरकार दुारा शुरू किए कोविशील्ड वैकसीन के टीकाकरण के तहत आज सिवल अस्पताल गढ़शंकर में पहले दिन डाकटरों सहित नौ कर्मचारियों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। कोविशील्ड का टीकाकरण डीआईओ डा. सीमा गर्ग की अगुआई में एसएमओ डा. चरनजीत पाल की देखरेख में  किया गया और पहला टीका डा. जसवंत सिंह एमडी(मैडीसन) को लगाया गया। इसके ईलावा डा. तपर्ना, अवनीत कौर ओएसटी, बलजिंदर कौर लैव टैकनीशियन, मनप्रीत कौर लैब टैकनीशियन, अरून मिन्हास आईसी, प्रशोत्तम लाल लैब टैकनीशियन, सतीश लाल दास व परमजीत कौर स्टाफ नर्स को कोविशील्ड का टीका लगाया गया।  सिवल अस्पताल गढ़शंकर में 81 डाकटर व अन्य स्टाफ के सदस्य है। लेकिन आज पहले दिन सिर्फ दो डाकटरों सहित सिर्फ नौ कर्मचारी टीका लगवाने को तैयार हुए। जिससे साफ हो गया कि स्वास्थ्य विभाग के डाकटरों व कर्मचारियों में टीका लगवाने से हिचक रहे है।
टीकाकरण की मुहिंम के पहले दिन जिलाधीश अपनीत रियात व एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह ने अस्पताल पुहंच कर टीकाकरण मुहिंम का जायजा लिया और सभी से काविशील्ड के टीके लगाने की अपील की। डीआईओ डा. सीमा गर्ग ने बताया कि होशियारपुर जिले में गढ़शंकर के ईलावा दसूहा व मुकेरिया में पहले चरण टीकाकरण आज शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले स्वास्थय विभाग के डाकटरों व कर्मचारियों के कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा। एसएसमओ डा. चरनजीत पाल ने बताया कि  सिवल अस्पताल गढ़शंकर में डाकटरों सहित 81 कर्मचारी है। सबसे पहले अस्पताल में कार्यारत डाकटरों व कर्मचारियों के टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अठारह से पचास वर्ष तक आयू के व्यक्तियों को ही पहले चरण में कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन दो डाकटरों सहित नौ कर्मी ही टीका लगवाने को तैयार हुए। सरकार की हिदायतें है कि टीका उसे ही लगवाया जाए जो लगवाना चाहता हो। जैसे जैसे कोविशील्ड का टीका लगाने के लिए रजामंदी देते रहेगे वैसे ही उन्हें टीका लगाया जाता रहेगा। कोविशील्ड का टीका लगवाने वाले वालों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है।
कोविशील्ड का पहला टीका लगाने वाले डा. जसवंत सिंह : सरकार का धन्यावाद करता हूं और सभी से अपील करता हूं का सभी टीकाकरण करवाना चाहिए और सबसे पहले मैने टीका लगाया ताकि स्वास्थय कर्मचारियों सहित सभी के दिमाग से डर निकल सके और सभी टीकाकरण करवाने के लिए आगे आए। मैने खुद टीकाकरण के संबंध में ट्रेनिग ली है। यह वैकसीन मोडीफाईड जैनिटिक है इसमें कोई वायरस नहीं है। यह वैकसीन 100 प्रतशित सेफ है। किसी को भी डरना नहीं चाहिए और सभी का अपने दिल दिमाग से वहम भर्म निकालकर टीकाकरण करवाना चाहिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

सांसद तिवारी ने चंडीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र का प्रस्ताव रखा 

चंडीगढ़, 8 जनवरी: चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) की तर्ज पर एक इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (आईएफसी) की स्थापना का सुझाव दिया...
article-image
पंजाब

ASI पर किया हमला – पगड़ी भी उतार दी : एएसआई ने जब उसे स्पीकर बंद करने और उतारने को कहा, तो सब्जी विक्रेता राजकुमार गया भड़क

जालंधर। पंजाब के जालंधर शहर के लद्देवाली क्षेत्र में एक ई-रिक्शा पर सब्जी बेच रहे व्यक्ति ने पुलिस कर्मचारी पर हमला कर दिया। यह घटना तब घटी जब एएसआई ने ई-रिक्शा पर लगाए गए...
article-image
पंजाब

ज्वेलर के घर घुसे थे लुटेरे, महिला की बहादुरी से वारदात नाकाम

पंजाब। अमृतसर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां वेरका में एक ज्वेलर के घर तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की कोशिश की जो कि नाकाम रही. लेकिन इस कोशिश...
article-image
पंजाब

खनन माफिया द्वारा बनाये अवैध रास्ते पर पौधे लगाकर करेंगे हरा-भरा : निमिषा मेहता

गढ़शंकर, 03 अगस्त : भाजपा की गढ़शंकर हल्का इंचार्ज निमिषा मेहता ने मीडिया को साथ लेकर शाहपुर घाटे से रामपुर बिलड़ो के जंगलों से हिमाचल प्रदेश के जंगलों में लगे स्टोन क्रशर को दिए...
Translate »
error: Content is protected !!