अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड  पौंग बांध झील में 4900 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी

by
 तलवाड़ा
अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड पौंग बांध झील के आसपास में प्रवासी पक्षियों का बर्ड फ्लू से मरने का सिलसिला चाहें 20वें दिन मे भी चाहे  लगातार जारी रहा है लेकिन पिछले गुज़रे करीब पांच दिनों से यह क्रम दिन प्रति दिन काफी अधिक संख्या में घटता ही जा रहा है। जो कि हिमाचल प्रदेश के सहित पडोसी राज्य पंजाब प्रदेश के लिए भी एक बहुत ही अच्छी बात है। इस दौरान वन्य जीव प्राणी विभाग के पीसीसीएफ अर्चना शर्मा व डीएफओ राहुल एम रेहाने के द्वारा जारी सुचना के अनुसार अभी तक अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड  पौंग बांध झील में 4900 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है ओर धीरे-धीरे बर्ड फ्लू कंट्रोल में आ रहा है।इस दौरान 28 दिसम्बर 2021को शुरू-शुरू में इस अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड पौंग बांध झील के आसपास में सैकड़ों से हजार की संख्या  प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू से मौत हो रही थी। लेकिन अब 11 जनवरी से विदेशों से यहाँ हर वर्ष आने वाले प्रवासी पक्षियों के मृतक अवस्था में मिलनें की संख्या अब दो अंकों में ही सिमट कर रह  गई हैं। शनिवार को 26 प्रवासी पक्षियों की मौत हुई, जबकि धमेटा रेंज में से 4 व नगरोटा सुरियां रेंज में से 22 प्रवासी पक्षी मृतक अवस्था में मिले हैं।इस मौके पर वन्य प्राणी विभाग की इस कार्य में जुटी सभी टीमे के द्वारा पीपीई किट पहन कर के अपनी पूरी मुस्तैदी से मृत प्रवासी पक्षियों को बोरियो मे एकत्र करके फिर उनहे ट्रैक्टर टराली मे डाल  करके फिर एक गड्ढा खोदकर उसी गड्ढे  मे जलाने के पश्चात वहीं पर उसी गड्ढे में डाल कर दबाया जा रह है,ताकि कोई संक्रमण न फैल सके। पौंग झील में हिमाचल प्रदेश के
पालमपुर,शिमला, पडोसी राज्य पंजाब प्रदेश के जालंधर के साथ-साथ भोपाल की टीम भी दौरा कर चुकी है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कागड़ा जिला प्रशासन के द्वारा पौंग झील के किनारे जाने सहित मछुआरों के मछली पकड़ने पर भी फिलहाल  पाबंदी लगाई हुई है।वहीं पर अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड पौंग बांध झील के आसपास रहते लोगों को आपने पालतू  पशुओं को भी पौंग झील में छोड़ने पर पुर्ण पाबंदी है।इस दौरान कागड़ा जिला प्रशासन ने उल्लंघना करने वालों पर केस करने सहित 50 हजार रुपए जुर्माना की सजा रखी है। पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है तथा पुलिस भी लोगों को जागरूक करती आ रही। अब धीरे-धीरे बर्ड फ्लू कंट्रोल होने लगा है। बुद्धिजीवियों ने मांग की है कि पौंग झील किनारे खेती करने वालों पर भी कार्रवाई की जाए।इस दौरान वन्य जीव प्राणी विभाग शिमला के पीसीसीएफ अर्चना शर्मा व वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर के डीएफओ राहुल एम रोहाणे ने बताया कि अब बर्ड फ्लू धीरे-धीरे थमने सा लगा है। प्रवासी पक्षियों की मौत का आँकड़ा काफी  कम होता जा रहा है।इस दौरान पीसीसीएफ अर्चना शर्मा कहा हैं कि वन्य जीव प्राणी विभाग के डीएफओ राहुल एम रेहाने के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में उनकी टीम जिस में रेंज अफसर धमेटा सेवा सिंह व रेंज अफसर नगरोटा सुरिया जोगिन्दर सिंह के सहित फील्ड में कार्यरत समस्त वन्य जीव प्राणी विभाग की रेंज धमेटा व नगरोटा सुरियां रेंज के अधिकारीयों व कर्मचारियों के आपसी तालमेल व कड़ी मेहनत के चलते ही अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड पौंग बांध झील के आसपास के क्षेत्रों में इस वाइरस को फैलाने से बचा लिया गया।उन्होंने वन्य जीव प्राणी विभाग के समस्त उच्च अधिकारियों व फील्ड कर्मचारियों का आभार जताया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक 4900 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है, जिनको दबाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पौंग झील किनारे खेती करने वाले लोगों के विरुद्ध भी वनती कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि अभी तक अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड पौंग वांध झील किनारे जाने पर आम लोगों के आने जानें पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बर्ड फ्लू पुर्ण तौर पर कंट्रोल हो जाएगा, तो मछुआरों व आम लोगों के लिए लगाया गया प्रतिबंध को भी हटा दिया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र गुट भिड़े, चले लात-घूसे

चंडीगढ़ के सेक्टर-14 स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में छात्रों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा गया कि दोनों गुटों में जमकर लात-घूसे चले। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।...
article-image
पंजाब

Miri Piri Cup will be

*Athletic competitions of boys and girls will also be held on 3 January /Iqbal Singh   Kherra Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/Dec14 :  Miri Piri Sports Club Padddi Sura Singh. An important meeting of Sahibzada Ajit...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आप सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे पर्चे दर्ज करवाना घटिया हरकत : खन्ना – कहा…. आगामी पंचायती चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर आप में शामिल होने के लिए जबरन डाला जा रहा दबाव

होशियारपुर 15  सितम्बर  :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा प्रदेश की मौजूदा आम आदमी पार्टी की जनता विरोधी नीतियों से अब प्रदेश की जनता हताष हो चुकी है जिससे...
article-image
पंजाब , समाचार

54 क्विंटल भुक्की, चार पुलिस की वर्दी , दो देसी पिस्तौल और छह कारतूस सहित पुलिस ने 3 पकड़े : 1.25 करोड़ रुपये की ड्रग मनी, नोट गिरने वाली मशीन, 14 जाली नंबर प्लेट भी की बरामद

लुधियाना : लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर पंजाब भर में नशे की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपितों से 54 क्विंटल भुक्की, चार पुलिस की...
Translate »
error: Content is protected !!