नवांशहर : 10 अक्तूबर: सिविल सर्जन डा. देवेन्द्र ढांडा के निर्देशानुसार सीनियर मैडिकल अधिकारी डा. गीतांजलि सिंह की अगुवाई में हेल्थ वैलनेस सैंटर महालों में विश्व मानसिक तंदरुस्ती दिवस मनाया गया। जिस दौरान सीएचओ लखविन्द्र कौर तथा एएनएम प्रवीण कुमारी द्वारा लोगों को मानसिक तंदुरुस्ती के तरीकों के बारे में जैसे अधिक से अधिक लोगों के साथ जुडऩा, एक-दूसरे से अपनी भावनाएं शेयर करना, अच्छी नींद लेना, तनाव मुक्त रहना, नैगेटिव लोगों व चीजों से दूर रहना, मैडीटेशन, योगा एवं संतुलित भोजन को लेकर जानकारी दी गई। इसके साथ संधू नर्सिंग कालेज के मैडम प्रियंका तथा विद्यार्थियों द्वारा चार्ट, पोस्टर के द्वारा लोगों को मानसिक तंदुरुस्ती के बारे में जागरुक किया गया। इस दौरान आशा वर्कर कुलविन्द्र व बिमला देवी उपस्थित थीं।
विश्व मानसिक तंदरुस्ती दिवस : डा. गीतांजलि सिंह की अगुवाई में हेल्थ वैलनेस सैंटर महालों में मनाया
Oct 10, 2022