गढ़शंकर : स्थानीय बब्बर अकाली यादगारी खालसा कालेज में डायरैक्टर शिक्षा शिरोमणि कमेटी डा. तजिंदर कौर धालीवाल के निर्देशों तहत प्रिं. डा. बलजीत सिंह के नेतृत्व में ‘रोल ऑफ बिग डाटा इन साइंसिस’ विषय पर टैक्नीकल टॉक-कम-वैबीनार करवाया गया। वैबीनार में डा. तारा सिंह कमल एसआईटी व कौंसल मैंबर आईईआई मुख्यातिथि के रूप शामिल हुए। इंजीनियर सुखवीर सिंह मुंडी चेयरमैन आफ इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियर्स ने स्वागत किया। डा. सतविंदर सिंह आनरेरी ऐगजैक्टिव कमेटी मैंबर, ऐसोसीएट प्रैफैसर व मुखी सैंट्रल यूनिवर्सिटी आफ पंजाब बठिंडा ने मुख्य वक्ता के रूप में विचार पेश किए। कालेज प्रिंसीपल डा. बलजीत सिंह वैबीनार में शामिल शख्सियतों का धन्यवाद किया। वैबीनार का संचालन डा. जानकी अग्रवाल ने किया। वैबीनार में कामर्स विभाग के मुखी प्रो. कंवर कुलवंत सिंह व अन्य ने भाग लिया।
।