ऊना: ऊना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने बसदेहड़ा, मजारा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्हीनों ने कहा कि भाजपा के नेता आजकल हिसाब-किताब मांगते घूम रहे हैं। जबकि उनकी अपनी ही सरकार थी तो हिसाब उन्हें देना होगा। उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता को बताते हुए कहा कि जनता को मालूम है कि मैंने बिना सरकार 5 साल काम किया है व जनता के बीच रहकर सेवा की है। लेकिन भाजपा के नेता को 20 वर्ष का लेखा-जोखा जनता के बीच रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने एक बार फिर अपनी हार को देखते हुए चुनाव से पहले आधे-अधूरे कार्यों का जल्दबाजी में मुखमंत्री से उद्घाटन करवा दिए। उन्हीनों कहा कि पीजीआई सेटेलाइट सेंटर की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, लेकिन वहां पर एक ईंट तक नहीं लगाई गई है। भाजपा सिर्फ चुनावी जुमलों तक सिमट कर रह गई है। चुनावों के दिनों में बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन जनता भाजपा की असलियत जान चुकी है। उन्हीनों ने दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस की लहर चल रही है। इससे ऊना विधानसभा क्षेत्र अछूता नहीं है और हमारी जीत निश्चित है।
10 गारंटियों का हर घर तक लाभ पहुंचेगा : सतपाल रायजादा ने कहा कि कांग्रेस की 10 गारंटियों का लाभ हर घर तक पहुंचाया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने के बाद ऊना में विकास बयार बहेगी। महिला, युवा, बुजुर्ग, बेरोजगारों, बच्चों सभी का ध्यान रखते हुए नए फैसले लिए जाएंगे।