पंडोगा :पंडोगा में पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया के निकट एक युवक से 7.27 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। आरोपी की पहचान बसदेहड़ा निवासी गौरव ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। गौरव ठाकुर चिट्टा कहां से लेकर आया, पुलिस पूछताछ के दौरान उससे सोर्स का पता लगा रही है।
शुक्रवार रात को पंडोगा पुलिस पोस्ट पर पुलिस कर्मी गश्त और यातायात चेकिंग पर इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक मौजूद थे। इस दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को संदेह के आधार पर चेकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान उक्त युवक के पास से 7.27 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी गौरव ठाकुर को हिरासत में ले लिया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलन दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—