गढ़शंकर : आज गढ़शंकर के गांव मोइला वाहिदपुर से तीजी वार संगत दिल्ली चल रहे संघर्ष मेें शामिल होने तथा लंगर लगाने के लिए राशन लेकर रवाना हुई। पहले गांव की संगत दो वार 10-10 दिन लंगर लगा चुकी है। आज की संगत में गांव मोइला, वाहिदपुर, फतेहपुर खुर्द तथा गांव पद्दी सूरा सिंह की संगत शामिल थी। इस मौके हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी, जत्थेदार सुखविंदर सिंह, कुलवरन सिंह मोइला, सुरिंदरपाल सिंह पंच, हरप्रीत सिंह पीता, संदीप सिंह, तीर्थ सिंह बैंस, हरभजन सिंह पद्दी सुरा सिंह, गुरमुख सिंह, दारा सिंह, नंबरदार दलजीत सिंह फतेहपुर, दविंदर सिंह व अन्य हाजिर थे।