गढ़शंकर: नगर कौंसिल गढ़शंकर के चुनाव के लिए आज तीस लोगो विभिन्न बार्डो से नामांकन पत्र भरे तो कल बारह लोगो ने नामांकन पत्र भरे थे। इस तरह आज तक 42 व्यक्ति नामांकन पत्र भर चुके है तो अव कल नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन है। आज नामांकन पत्र भरने वालों में बार्ड नंबर से बिमला देवी पत्नी रछपाल सिंह निर्दलीय, बार्ड नंबर दो से अमनदीप ने वतौर निर्दलीय, शिरोमणी अकाली दल के योगेश वालिया पुत्र खरैती लाल, काग्रेस के यशपाल मलहोत्रा ने काग्रेस पुत्र हरनाम दास, बार्ड नंबर तीन से निर्दलीय जीनत कुमार ने, बार्ड नंबर चार से निर्दलीय दिनेश कुमार व अमित कुमार ने, बार्ड नंबर पांच से निर्दलीय हरदीप सिंह पुत्र सुखजिंदर सिंह, शिरोमणी अकाली दल के पवन कुमार पुत्र जसवीर लाल ने, बार्ड नंबर छे से निर्दलीय हरप्रीत सिंह ने नामांकन पत्र भरे।
बार्ड नंबर सात से निर्दलीय सुरिंद्र पाल पुत्र बख्शी राम, कुलवीर सिंह पुत्र उजागर सिंह, जगदीश सिंह पुत्र शेरू राम, शिरोमणी अकाली दल के सुरिंद्र पाल पुत्र मुख्तयार सिंह ने, बार्ड आठ से निर्दलीय त्रिप्ति हाडां पत्नी सौरभ हाडां, मनोहर बाला पत्नी विजय कुमार, शिरोमणी अकाली दल की रनजीत कौर पत्नी रविंद्र कुमार, बार्ड नंबर नौ से निर्दलीय शीला रानी पत्नी हरेदव कुमार, गौरी बधन, शिरोमणी अकाली दल की तेज कौर पत्नी अजीत सिंह, बार्ड नंबर दस से निर्दलीय नरिंद्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, कुलविंदर कुमार पत्नी मोहन लाल, करनैल सिंह पुत्र मोहन सिंह, कमल किशोर पत्नी गुरन दास व दीक्षित अग्रिहोत्री पुत्र नरायण, बार्ड नंबर गयारह से बसपा की भावना पुत्री मनजीत सिंह, बार्ड नंबर बारह से शिरोमणी अकाली दल के कृष्ण सिंह पुत्र लैम्बर सिंह, बार्ड नंबर तेरह से शिरोमणी अकाली दल की मनजीत कौर पत्नी कृष्ण सिंह व निर्दलीय परमिदंर कौर पत्नी सुरजीत सिंह ने नामांकन पत्र भरे।
—