बार-बार सत्ता मिलने से बढ़ता है अहंकार, इसलिए सत्ता बदलने की परंपरा रहनी चाहिए जारी- प्रियंका गांधी

by

कांगड़(हरोली) कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा डबल इंजन, डबल इंजन बोलकर रिपीट को गिड़गिडा रही है, लेकिन 5 साल तक भाजपा ने इंजन में तेल ही नहीं डाला। जो तेल था उसे बड़े उद्योगपतियों को बेच दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सोलन में दिए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा दोबारा वोट लेने के लिए हिमाचल को बीमार बता रही है। यह सब वोट हासिल करने के लिए किया जा रहा है। वे सोमवार को उना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ में की गई रैली को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही सिद्धांत सत्ता में रहना है और सत्ता में रहकर गरीबों व जरूरतमंदों को भूलकर बड़े उद्योगपतियों का पालन पोषण करना है। उन्होंने कहा कि 5 साल में सरकार नहीं बदली तो यह आगे भी भुगतना पड़ेगा। बार-बार सत्ता मिलने से अहंकार बढ़ता है। इसलिए रिवाज बदलने की परंपरा जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम दूल्हा देखने जाते हैं तो सबसे पहले उनकी नीयत देखते हैं, ठीक इसी तरह चुनावों में भी नीयत देखकर वोट देना है। इस बार अपना वोट किसी के कहने से नहीं देना, बल्कि सही का चयन करके अपने आपको वोट का सही इस्तेमाल करना।
प्रियंका ने कहा कि प्रदेश पर 70 हजार का कर्ज है और जयराम सरकार ने कोरोना काल में भी पीपीई किट घोटाला, पुलिस भर्ती में घोटाला करती रही। जयराम सरकार ने 5 साल में युवाओं को रोजगार नहीं दिया। यही वजह है कि 63 हजार पद विभिन्न विभागों में खाली पड़े है। रोजगार नहीं मिलने से युवा नशे के दलदल में धसते जा रहे हैं। प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह भत्ता दिया जाएगा। पहली ही कैबिनेट बैठक में एक लाख रोजगार देंगे और 5 साल में 5 लाख रोजगार देने की कोशिश करेंगें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान-बागवान, छोटे व्यापारी सब मुसीबत में हैं। किसी की तरक्की नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह सच है कि हिमाचल में भाजपा के बड़े-बड़े नेता बने, लेकिन आम जनता के लिए किसी ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री आपकी आवाज बुलंद करते हैं, जबकि भाजपा के लोग जुमले बाजी करते हैं। चुनाव के समय बड़े वादे करते हैं, प्रचार के बाद भूल जाते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ABVP मंडी यूनिवर्सिटी व जिला सुंदरनगर में किया प्रदर्शन : सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा कम करने के राज्य सरकार के फैसले के विरोध में

सुंदरनगर : सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा कम करने के राज्य सरकार के फैसले के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने मंडी यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा – सीएम कहते हैं योजनाएं बंद नहीं हुई तो किसी को क्यों नहीं मिल रही हैं : जयराम ठाकुर

संवेदनशीलता के आधार पर सहारा जैसी योजनाओं का पैसा जारी करे सरकार एएम नाथ। शिमला :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार में चलाई जा रही जनहित की योजनाओं के लाभार्थियों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लीगल नोटिस नवजोत सिंह सिद्धू के नाम CG सिविल सोसाइटी ने किया जारी : 7 दिनों के भीतर कैंसर के इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें, नहीं तो देने होंगे 850 करोड़

रायपुर :   नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के 4थे स्टेज के कैंसर से बिलकुल ठीक होने को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जिसमें नवजोत सिद्धू ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी

सोलन  : ज़िला सोलन की विभिन्न ग्राम पंचायतों में नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन नरेन्द्र कुमार धीमान...
Translate »
error: Content is protected !!