74 लाख का गबन : खाता धारकों के नाम पर फर्जी लोन लेकर राशि का गबन किया

by

उन्ना। फर्जी खाता धारकों के नाम पर लोन लेकर नंगल सलांगड़ी सहकारी सभा के सचिव ने सदस्यों की मिली भुगत से 74 लाख रुपए का गबन किया है। इसके लिए फर्जी दस्तावेज बनाए गए, फिर कई खाता धारकों के नाम पर फर्जी लोन लेकर राशि का गबन किया गया। साथ ही जो लोन अदायगी की गई, उसका पैसा भी सभा सचिव ने बैंक में जमा नहीं कराया। इस मामले की जांच विजिलेंस विभाग द्वारा की गई। जिसमें सामने आया है कि सहकारी सभा के सचिव धीरज कुमार ने प्रबंधक कमेटी के प्रधान रघुवीर सिंह, उपप्रधान इकबाल सिंह, कोषाध्यक्ष योगराज और सभा सदस्य शशि पाल के साथ कथित मिलीभगत करके जाली दस्तावेज तैयार किए। इस दौरान कई सदस्यों के नाम पर फर्जी लोन दिखाकर जमा पूंजी का गबन किया गया। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ऊना के डीएसपी डीसी वर्मा ने बताया कि मामले में धीरज कुमार और अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 409, 467, 468, 471 और 120-बी और एचपीपीएससीपी एक्ट-1983 की धारा 28 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच :
ऑडिट से कई व्यक्तियों के लोन को नियमानुसार न दिए जाने की बात पता चली। साथ ही कई लोन जाली दस्तावेजों के आधार पर दिए गए। जांच में पाया गया कि कई खाता धारकों ने या तो लोन लिया नहीं और या फिर कम लोन को सभा के रिकॉर्ड में अधिक करके दर्शाया गया। कई लोन की अदायगी बताई गई, जिनका पैसा सचिव धीरज कुमार ने बैंक में जमा ही नहीं कराया। इस तरह धीरज कुमार व अन्यों द्वारा लगभग 74 लाख रुपए का गबन करने की बात पता चली। बता दें कि नंगल सलांगड़ी की संघर्ष समिति के प्रधान श्याम चंदेल और अन्य सदस्यों ने स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के थाना में सहकारी सभा के सचिव धीरज कुमार और प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के विरूद्ध लोगों की जमा पूंजी का गबन करने पर शिकायत सौंपी थी, जबकि एक शिकायत असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी ऊना को दी थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कोर्ट नाराज : मनीष सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने पर , जेल अथॉरिटी से मांगा जवाब

दिल्ली :   दिल्ली की विवादित आबकारी नीति घोटाले में मुख्य अभियुक्त और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बिना कोर्ट की अनुमति के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किए जाने पर राउज एवेन्यू...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज़िला में एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति के लिए रूट चार्ट अधिसूचित : ज़िला दंडाधिकारी ने मुकेश रेपसवाल ने जारी की अधिसूचना

वितरकों को अपने क्षेत्र में रूट चार्ट का प्रकाशन तथा प्रसारण करना होगा अनिवार्य एएम नाथ। चंबा :   ज़िला दंडाधिकारी मुकेश रेपसवाल ने   द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस आपूर्ति और वितरण विनियमन आदेश  तथा हिमाचल प्रदेश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

7 साल से भी कम वक्त में चौथी बार धर्मशाला विधानसभा सीट पर होंगे चुनाव : 1 जून को धर्मशाला की जनता को एक बार फिर अपना नया विधायक चुनेगी

अजायब सिंह बोपाराय / एएम नाथ। धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला विधानसभा सीट पर सात साल से भी कम वक्त में चौथी बार चुनाव होने जा रहा है। धर्मशाला की जनता ने साल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

12 जून को 11:00 बजे होगा उपचुनाव में नव निर्वाचित विधायकों का शपथ समारोह, कुलदीप पठानिया दिलाएंगे शपथ

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 12 जून बुधवार के दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे उप चुनाव के माध्यम से 14वीं विधान सभा के लिए नव निर्वाचित...
Translate »
error: Content is protected !!