6 बच्चों सहित 8 की मौत, 30 घायल : वैशाली में पेड़ के नीचे पूजा कर रहे लोगों को चढ़ा ट्रक

by

पटना। बिहार के वैशाली में सुल्तानपुर गांव के पास सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर पूजा कर रहे लोगों पर नशे में धुत एक ड्राइवर ने ट्रक चढ़ा दिया। इसमें 30 लोग जख्मी हो गए। इसके अलावा 6 बच्चों सहित 8 की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि अगर पेड़ नहीं होता तो 50 से ज्यादा मौते हो सकती थी। हादसा रविवार रात करीब 9 बजे का है। पीपल के पेड़ के नीचे 60 से ज्यादा लोग भुंइया बाबा की पूजा करने जुटे थे। इस घटना के चश्मदीद अनुज कुमार राय ने बताया कि पूजा लगभग पूरी हो चुकी थी। सब अपने-अपने घर लौटने वाले थे कि तभी हाजीपुर से महनार की तरफ जा रहा ट्रक लोगों को कुचलता चला गया और पेड़ से टकरा गया। अनुज के मुताबिक, अगर ट्रक पेड़ में नहीं टकराता तो कम से कम 50 से ज्यादा लोगों की मौत होती। उन्होंने बताया कि ट्रक की रफ्तार कम से कम 120 किमी प्रति घंटा रही होगी। हादसे के बाद गैस कटर से ट्रक को काटकर मृतकों को निकाला गया। ज्यादातर बच्चे ट्रक और पेड़ के बीच में फंसे थे। मरने वालों की उम्र 8 से 20 साल के बीच है। मृतकों में वर्षा कुमारी, अनुष्का, शिवानी की उम्र 8 वर्ष जबकि खुशी व कोमल 10 वर्ष, सुरुचि 12, सतीश 17 तथा चन्दन 20 वर्ष शामिल हैं।

मेरी आंखों के सामने पोती की मौत हो गई- राजकुमार

हादसे में 8 साल की अनुष्का की भी मौत हो गई। अनुष्का के दादा राजकुमार ने बताया कि बाबा भुइयां की पूजा से पहले नेवतन का कार्यक्रम चल रहा था। सड़क के किनारे ही पीपल के पेड़ के पास गांव के लोग डाली लेकर खड़े थे। इसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी शामिल थीं। शाम करीब 5.30 बजे पूजा शुरू हुई तथा 9 बजे के करीब ये समाप्त होने वाली थी। तभी ट्रक आया और यहां खड़े लोगों को कुचल दिया। मेरी आंखों के सामने पोती की मौत हो गई।

– प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवार को 2 लाख व मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख देने का किया ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटना पर दुख जताया। मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया। घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर शोक जताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया। साथ ही घायलों के इलाज के निर्देश दिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पूर्व विधायक गोल्डी द्वारा गढ़शंकर-जेजों सड़क के निर्माण का किया उद्घाटन, 3 करोड़ की लागत से सड़क का काम होगा मुकम्मल:गोल्डी

गढ़शंकर – कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी द्वारा आज इलाके के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में  गढ़शंकर-होशियारपुर मार्ग पर भजलां के रेलवे फाटक से जेजों को जाने वाली सड़क...
article-image
पंजाब

अर्थव्यवस्था हो चाहे कानून व्यवस्था हो, चाहे वह स्वास्थ्य क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र , रोजगार हो या निवेश का मामला हो सभी में  आप सरकार सरकार विफल : : पूर्व सांसद विजय इंद्र सिंगला

गढ़शंकर । गांव पिपलीवाल में बिंदू भूंबलां और पिंकां भूंबलां के घर पर आयोजित एक समागम में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पूर्व सांसद विजय इंद्र सिंगला विशेष तौर पर पहुंचे। इस दौरान...
पंजाब

कृषि विकास अधिकारी द्वारा बच्चे समेत खुदकुशी

लुधियाना : स्थानीय पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी स्थित कृषि विकास कार्यालय में कृषि विकास अधिकारी रमनदीप कौर ने अपने 8 वर्षीय बच्चे समेत खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक रमनदीप कौर द्वारा बच्चे को पहले...
article-image
पंजाब

130 ग्राम नशीला पदार्थ सहित एक काबू

गढ़शंकर। थाना गढ़शंकर पुलिस ने 130 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर एक व्यक्ति को काबू किया है। एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि वह एसएसपी सरताज सिंह द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की...
Translate »
error: Content is protected !!