ऊना। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) द्वारा फर्स्ट ईयर के घोषित रिजल्ट को लेकर ऊना जिले के विभिन्न कॉलेजों के एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ओर से पीजी कॉलेज में जिला संयोजक अरुण कौशल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इसके इलावा बंगाणा में भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एचपीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला संयोजक अरुण कौशल ने कहा कि एचपीयू प्रशासन हमेशा कुंभकर्ण की नींद सोता है। उन्होंने कहा कि एचपीयू की ऑन स्क्रीन मूल्यांकन प्रकिया का खामियाजा प्रदेश के हजारों स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को जो रिजल्ट आया, उसमें कई स्टूडेंट पास थे, लेकिन अपडेटिंग होते ही वो किसी न किसी विषय में फेल हो गए। इसके चलते कई स्टूडेंट तनाव में हैं। एचपीयू की कार्यप्रणाली हमेशा से ही विवादास्पद रही है। अरुण कौशल ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसे कैसे हो सकता है कि बीएससी में सिर्फ 20 प्रतिशत तथा बीकाम में केवल 33 प्रतिशत स्टूडेंट ही पास हों। एचपीयू प्रशासन इस मामले की जल्द से जल्द जांच कराए। जिससे हजारों स्टूडेंट्स का एक वर्ष बर्बाद न हो। इसका एचपीयू प्रशासन को जल्द समाधान निकालना होगा। उन्होंने ने कहा कि एबीवीपी स्थापना काल से ही छात्र हितों को लेकर काम करती आई है। अब भी एबीवीपी हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी।
ऊना, बंगाणा में प्रदर्शन : एबीवीपी कार्यकर्ताओं रिजल्ट घोषित के विरोध में किया हिमाचल यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रदर्शन
Nov 25, 2022