गढ़शंकर। विधानसभा हलका गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव टिब्बीया की पंचायत को हलका विधायक व डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रौड़ी ने सिंचाई वाले खराब ट्यूबवैल को ठीक करवाने के लिए 5 लाख रुपए की ग्रांट दी है। गांव में हुए एक समागम के दौरान एकत्र हुए लोगों को संबोधित करते हुए रौड़ी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं तथा पंजाब की जनता से की गई गारंटीयां एक-एक करके पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर विधानसभा में जल्द पांच नए आम आदमी कलीनिक खुलने जा रहे हैं। जिससे हलके के लोगों को बहुत बढ़ी सहूलियत मिलेगी। इस समय आप नेता संजय कुमार, टिब्बीया की सरपंच कांता देवी,136 डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रौड़ी ने बिजेता टीमों व खिलाड़ियों को इनाम वितरित करते हुए साथ मे एडवोकेट जसबीर सिंह राय डलेवाल के सरपंच भवीशन कटारिया, पूर्व सरपंच गुरचैन सिंह चैनी, चरनजीत सिंह, रिंकू, देविंदर सिंह, सुरिंदर कटारिया आदि मौजूद रहे।
गांव टिब्बीया के सिंचाई के ट्यूबवेल को डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने दी 5 लाख की ग्रांट
Nov 29, 2022