9वीं कक्षा के छात्र रुद्र चौहान : 5 हजार की कीमत का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सामान्य कीमत 15 से 50 हजार

by

शिमला। 9वीं कक्षा के छात्र रुद्र चौहान ने बहुत कम कीमत की वस्तुओं से कोविड काल की जरूरत को देखते हुए महज 5 हजार रुपये की लागत से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाया है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के संयुक्त तत्वावधान से शिमला के गेयटी थियेटर में लगी प्रदर्शनी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आकर्षण का केंद्र बना है। डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल कोटखाई के रुद्र चौहान का कहना है कि सामान्य ऑक्सीजन कंसट्रेटर की कीमत 15 से 50 हजार रुपये तक होती है और एक से दूसरे स्थान के लिए ले जाना आसान नहीं होता है, लेकिन छात्र द्वारा बनाया गया कंसट्रेटर एक से दूसरे स्थान पर ले जाना बहुत आसान है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बिजली के कट लगना आम बात है, वहां भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक इनबिल्ट बैटरी है, जो 12 घंटे चल सकती है। इस बैटरी का बैकअप इन्वर्टर की मदद से बढ़ा सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि यह प्रदर्शनी वीरवार तक चलेगी। विद्यार्थियों ने कई अन्य प्रोजेक्टों को भी यहां लगाया है। घरेलू वस्तुओं से सैनिटाइजर डिस्पेंसर बनाने, एप्रिकॉट फ्लेश एंड सीड सेपेरेटर, गारबेज कलेक्शन बनाने के मॉडल भी आकर्षण का केंद्र बने हैं।
ऐसे तैयार किया छात्र ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : एक तीन लीटर का बर्तन लिया, जिसमें एक लीटर का एक अन्य कंटेनर रखा। इसे बॉटम से काट दिया। इसके बाद स्टील के दो चर्नर इसमें रखे, जो स्टील वूल से भरे। इसे बिजली के कंडक्टर के रूप में इस्तेमाल किया। अब कंटेनर के अंदर पानी में सोडियम हाइड्रोक्साइड को मिक्स किया गया। इसने पानी की कंडक्टिविटी को बढ़ा दिया। इसके बाद छोटे कंटेनर में दो छेद किए, जिससे कि गैस बाहर आए। फिर नेगेटिव टर्मिनल की पाइपों को एग्झोस्ट पाइप के साथ जोड़ा, जिससे कि हाइड्रोजन गैस बाहर आए। पॉजिटिव टर्मिनल को ऑक्सीजन मास्क के साथ जोड़ा गया। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले कंटेनर में पानी डालना होता है। उसके बाद इसमें सोडियम हाइड्रोक्साइड मिलाना होता है। पांच मिनट के बाद यह इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने दिलवाई शपथ : उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन 

एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा में सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने उपायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारीयों व कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सभी अधिकारियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धर्मपुर के बलविंदर सिंह का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना, सहारा के लिए किया आवेदनः डीसी

 हरोली :  हरोली उप-मंडल के तहत आने वाले लोअर धर्मपुर निवासी बलविंदर सिंह का आज हरोली अस्पताल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना दिया गया और उन्होंने प्रदेश सरकार की सहारा योजना के लिए आवेदन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ट्रेकिंग पर रोक : कांगड़ा जिला में 15 सितंबर तक ट्रैकिंग पर प्रतिबंध

कांगड़ा :  जिला दंडाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी किए आदेश धर्मशाला, 24 जुलाई। कांगड़ा जिला में मानसून सीजन में 15 सितंबर तक ट्रेकिंग पर पूर्णतयः रोक लगा दी गई है इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

काँगड़ा के फतेहपुर में मारपीट कर महिला को किया लहूलुहान, मामला दर्ज

एएम नाथ। नूरपुर : जिला कांगड़ा के पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन पुलिस चौकी रे की पंचायत स्थाना से एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थाना निवासी सीमा देवी...
Translate »
error: Content is protected !!