10 करोड़ रुपए की 2.10 किलो हेरोईन के साथ गिरफ्तार : आरोपी पर डकैती व लूटपाट सहित कुल 15 के करीब के दर्ज

by

चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस के डिस्ट्रिक्ट क्राईम सेल की टीम ने 2.10 किलो हेरोईन सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। चंडीगढ़ में राम दरबार कॉलोनी के टर्न के पास उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह चंडीगढ़ नंबर की होंडा सिटी कार में पोल्ट्री फॉर्म की तरफ से आ रहा था। सेल की टीम ने जीरकपुर के ओएसिस ग्रीन निवासी अमित शर्मा को 10 करोड़ रुपए की 2.10 किलो हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर आगामी पूछताछ करेगी। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के मुताबिक यह आरोपी पिछले 6 महीने से उनकी रडार पर था। पुलिस का कहना है कि जब भी पहले कुछ ड्रग केसों में आरोपियों की गिरफ्तारी होती तो अमित का नाम सामने आता था।

– आरोपी पर डकैती व लूटपाट सहित कुल 15 के करीब के दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में कहा कि वह दसवीं से भी कम पढ़ा है। पहले वह अंबाला के रेलवे स्टेशन के पास फ्रूट की रेहड़ी लगाता था। वह मूलरुप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है। बचपन में ही वह अंबाला आकर बस गया था। उसने अपने गैरकानूनी धंधों के लिए जीरकपुर में मकान लिया। वह जीरकपुर से कम मात्रा में हेरोइन की सप्लाई करता था। वहीं ड्रग की बड़ी कंसाइनमेंट्स वह खुद पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पहुंचाता था। जिस ड्रग के साथ उसे पकड़ा गया है वह उसने चंडीगढ़ और खरड़ में सप्लाई करनी थी। वह अंबाला में वर्ष 2008-09 से दुकानों के ताले तोड़ने वाले गैंग से जुड़ा हुआ था। उसके खिलाफ डकैती और लूटपाट के लगभग 10 केस दर्ज हैं। वह अफीम और भुक्की बेचने का काम भी कर चुका है। वह मध्य प्रदेश से यह ड्रग लाता था और बेचा करता था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से 5 केस दर्ज हैं। उसे अंबाला की कोर्ट ने जमानत दी थी।

– पुलिस ने अब तक दर्ज किए 50 केस, कुल 55 आरोपियों को किया काबू

बता दें कि जब से SSP कुलदीप सिंह चहल ने डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की स्थापना की गई है तब से एनडीपीएस के 50 केस इसके द्वारा दर्ज किए हैं। जिसमें उनके द्वारा 55 आरोपियों को भी पकड़ा जा चुका है। इनमें से ज्यादातर कॉमर्शियल क्वांटिटी के साथ पकड़े गए हैं। शहर की दो बड़ी ड्रग सप्लायर पूनम और बाला को भी डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम दबोच चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज गढ़शंकर का बी.एससी. पांचवें सेमेस्टर का परिणाम शानदार : महकदीप ने 80.6 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान किया हासिल

खालसा कॉलेज बी.एससी. पांचवें सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा सवेरा न्यूज/रमा गढ़शंकर, 1 मार्च: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर का बी.एस.सी. पांचवें सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। कॉलेज के कार्यकारी प्रिं प्रो. लखविंदरजीत...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

40% नौकरियां दुनिया में खतरे में एआई के चलते : आईएमएफ ने दी चेतावनी

 नई दिल्ली :  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चेतावनी दी कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उदय से दुनिया भर में लगभग 40% नौकरियां प्रभावित हो सकती हैं। आईएमएफ के अनुसार एआई के कारण उच्च आय वाली...
article-image
पंजाब

मरहूम पत्रकार नरिन्दर सिंह डानसीवाल की याद में पहला यादगारी समागम -परिवार की तरफ से पत्रकार बावा डानसीवाल यादगारी पुरुस्कार के साथ सन्मानित

गढ़शंकर । पंजाबी के प्रसिद्ध लेखक और पत्रकार नरिन्दर सिंह डानसीवाल की पहली बरसी उनके परिवार की तरफ से मनायी गई।इस मौके इलाके के बड़ी संख्या में लेखक और पत्रकार शामिल हुए। इस मौके...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज डुमेली में पंजाबी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं की गईं आयोजित

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चल रही शिक्षण संस्था संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में मिडिल (छठी से आठवीं कक्षा) और सेकेंडरी (नौवीं से बारहवीं कक्षा) के...
Translate »
error: Content is protected !!