ऊना व हरोली में मुकेश अग्निहोत्री के जोरदार स्वागत : उप मुख्यमंत्री बनने के बाद मुकेश अग्निहोत्री के आने गृह जिले व आपने हल्के में पहुँचने पर हुई फ़ूलों की वर्षा

by

ऊना : हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के आज अपने गृह जिला ऊना पहुंचने पर ज़ोरदार स्वागत करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर जमकर फूल बरसाएं और जगह उन्हें लोगो ने फूलमालाएं पहनाई। इस दौरान जोश में आये कार्यकर्तायों ने पटाखे फ़ोड़े तो जगह ढोल की थाप पर भंगड़ा डालते मुकेश अग्निहोत्री जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे। मुकेश अग्निहोत्री जैसे ही आपने हल्के हरोली में एंटर हुए ऐसा लग रहा था कि हल्के के समूह निवासी उनके स्वागत के लिए सड़कों पर फूलमालाएं ले कर पहुंच गए है।
डिप्टी मुख्यमंत्री बनने के बाद मुकेश अग्निहोत्री पहली बार आपने गृह जिले में आए तो ऊना निवासियों ने भी उनका स्वागत करने में कोई कमी नही छोड़ी। मुकेश अग्निहोत्री लगभग 1:25 बजे ऊना पहुंचे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रणजीत राणा की अगुवाई में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।इस समय कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, पवन ठाकुर, प्रशांत राय सहित कई भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े।
इससे पहले हिमाचल के प्रवेशद्वार मैहतपुर में मुकेश अग्निहोत्री का पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा और चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू भी उनके साथ रहे। मैहतपुर से ऊना पहुंचने में लगभग पौने 2 घंटे का समय लगा।
जिसके बाद हरोली हल्के में पहुंचे और घालुवाल से लेकर गोंदपुर जयचंद तक खरीद तीन दर्जन जगहों पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को कंधों पर उठाकर जमकर जशन मनाया।
उप मुख्यमंत्री कल 21 दिसंबर को हल्के में ही बिभिन जगहों पर करेंगे विज़िट :
सबसे पहले सुबह 11 बजे गवर्नमेंट कॉलेज खड्‌ड का निरीक्षण करेंगे। सुबह साढ़े 11 बजे पंडोगा-त्यूड़ी पुल की साइट का विजिट करेंगे। दोपहर सवा 12 बजे उनका सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह में आने का कार्यक्रम है। दोपहर पौने 1 बजे गवर्नमेंट कॉलेज हरोली के प्रस्तावित स्थल का जायजा लेंगे। 2 बजे टाहलीवाल-पोलियां-जैजों रोड के ब्लैक स्पॉट का जायजा लेंगे। शाम 3 बजे सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललड़ी के साइंस ब्लॉक की साइट का दौरा करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे चिंतपूर्णी मंदिर और अन्य गतिविधियों को लेकर ऊना में भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव और डीसी राघव शर्मा के साथ बैठक करेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ऑनलाइन पढ़ाई हेतू जिला पुस्तकालय में उपलब्ध होगी वाई-फाई सुविधा – DC जतिन लाल

ऊना 19 फरवरी – उपायुक्त जतिन लाल ने जिला पुस्तकालय ऊना का निरीक्षण कर पुस्तकालय की हालत व सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने खंड विकास अधिकारी ऊना को निर्देश दिए कि...
article-image
पंजाब

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ने जिला रेड क्रास सोसायटी के विंग्स प्रोजेक्ट को दिए 1 लाख 51 हजार रुपए का योगदान

 स्कूल में करवाए गए चैरिटी शो में एकत्र कपड़े व स्टेशनरी भी रेड क्रास सोसायटी को सौंपी होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा :  कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर के चेयरमैन संजीव वासल व सी.ई.ओ राघव वासल ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पूर्व में नए संस्थान खोलने पर दिया जोर, सुविधाएं नहीं जुटाईः मुख्यमंत्री सुक्खू

वर्तमान सरकार शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों में आधारभूत संरचना को कर रही है सुदृढ़ एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज विधायक प्राथमिकता बैठकों के दूसरे दिन के पहले सत्र में...
article-image
पंजाब

मल्टी स्किल डेलवेपमेंट सैंटर में लगाए गए एक दिवसीय रोजगार मेले में 207 नौजवानों की नामी कंपनियों में हुई प्लेसमेंट

नौजवानों के लिए लाभप्रद साबित हो रहे जिले में लगाए गए रोजगार मेले: डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर :  डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत 7वें मैगा...
Translate »
error: Content is protected !!