गैंगस्टर के पांव में लगी गोली : पुलिस से बचकर भागने के लिए पुलिस पर कर दी थी फायरिंग, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में भी की फायरिंग

by

फिरोजपुर : तलवंडी भाई चौक पर शुक्रवार सुबह गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें गैंगस्टर गुरप्यार सिंह के पांव में गोली लगी है, पुलिस ने जख्मी हालत में गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जीरा सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। गुरप्यार हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आतंकी घोषित किए गए गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का साथी है। इसकी पुलिस को कई आपराधिक मामलों में तलाश थी। गुरप्यार तलवंडी भाई में चौहान ज्वेलर्स की रेकी करने पहुंचा था। उससे अर्श डल्ला ने लगभग पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जो चौहान ने देने से इनकार कर दिया था। पुलिस का मानना है कि ये किसी की हत्या करने की फिराक में भी था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है।
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि गैंगस्टर गुरप्यार सिंह वासी तलवंडी भंगेरियां तलवंडी भाई में रेकी करने पहुंचा हुआ है। पुलिस ने गुरुवार शाम से ही तलवंडी भाई व अन्य जगहों पर नाकाबंदी कर घेराबंदी की हुई थी। शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर तलवंडी भाई के चौक के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, उसने पुलिस से बच निकलने के लिए अपनी 38 बोर रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उस पर फायरिंग की, गोली उसके पांव में लगी। उसे जख्मी हालत में गिरफ्तार कर जीरा सिविल अस्प्ताल में दाखिल करवाया है। फिरोजपुर रेंज के डीआईजी रणजीत सिंह ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर गुरप्यार तलवंडी भाई में किसी बड़ी वारदात देने की फिराक में है। गुरुवार शाम से ही सीआईए स्टाफ जीरा, तलवंडी भाई पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां गुरप्यार की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। आज सुबह जैसे ही बाइक पर सवार गुरप्यार तलवंडी भाई चौक पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन पुलिस से बचकर भागने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। गोली उसके पांव में जाकर लगी और वह जख्मी हो गया। उसे काबू कर जीरा सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।
गुरप्यार आतंकी घोषित किए अर्श डल्ला का साथी है। अर्श डल्ला ने तलवंडी भाई के चौहान ज्वेलर्स से लाखों में फिरौती मांगी थी, जो उसने देने से इनकार कर दिया था। 12 नवंबर को गैंगस्टरों ने चौहान के घर पर फायरिंग की थी। गुरप्यार चौहान ज्वेलर्स की रैकी करने पहुंचा था और इसने किसी की हत्या भी करनी थी। पुलिस को इसकी तलाश थी क्योंकि ये ड्रग्स, हथियार तस्करी व टारगेट किलिंग की वारदातों में शामिल रहा है। डीआईजी ने कहा कि तलवंडी भाई पुलिस ने गैंगस्टर गुरप्यार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गुजरात में सरदार पटेल नर्मदा ट्रैक- II में एसबीएस मॉडल हाई स्कूल के एनसीसी कैडेटों का चयन

गढ़शंकर, 30 नवंबर: गढ़शंकर, 30 नवम्बर: 8 पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा के मार्गदर्शन में एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर के 5 गुजरात बटालियन एनसीसी सूरत द्वारा 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 तक चलाए...
article-image
पंजाब

आवाज को लाठियों से दबाना तानाशाही : शिक्षा मंत्री की कोठी के समक्ष प्रोफैसर्स पर हुए लाठीचार्ज की डीटीएफ द्वारा भत्र्सना

गढ़शंकर : 20 सितम्बर : डैमोक्रेटिक टीचर फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव पटियाला महासचिव मुकेश कुमार तथा वित्त सचिव अश्वनी अवस्थी ने बरनाला में उच्च शिक्षा मंत्री के घर के बाहर अपनी जायज...
article-image
पंजाब

जिले में हुई अब तक हुई 204864 मीट्रिक टन की खरीद, किसानों को 296.95 करोड़ रुपए की उनके खातों में हुई सीधी अदायगी: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने किसानों को निर्धारित मापदंड से अधिक नमी वाला गेहूं मंडियों में न लाने की अपील की होशियारपुर, 30 अप्रैल: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले की मंडियों में निर्विघ्न...
article-image
पंजाब

बबर खालसा कालेज का बी. एससी. के 6वे समेस्टर के परिणाम रहे शानदार

गढ़शंकर, 15 जुलाई : बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर का बी. एससी. के 6वे समेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम उत्साहवर्धक रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रिं प्रो लखविंदरजीत कौर...
Translate »
error: Content is protected !!