पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर थानाकलां में देंगे टेलीमेडिसन, जल्द सुविधा होगी शुरूः कंवर

by
वीरेंद्र कंवर ने बुढवार में 21.69 लाख रुपए से बनने वाले पशु चिकित्सालय का किया शिलान्यास
ऊना (21 फरवरी)- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बुढवार में 21.69 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि शनिवार को उन्होंने 2 करोड़ से अधिक धनराशि के 4 पशु चिकित्सालयों का शिलान्यास किया और आज बुढवार में भी एक पशु चिकित्सालय का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही थानाकलां में टेलीमेडिसन की सुविधा शुरू हो जाने जा रही है, जिसके लिए तैयारी की जा रही है। थानाकलां में रोगी पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी बीमारी के संबंध में सलाह ले सकेंगे, जो उन्हें दवाई लिख कर देंगे। इस प्रकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं थानाकलां में ही लोगों को उपलब्ध होंगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायती राज विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस प्रकार की सुविधा कुल पांच जिलों में प्रदान करने की योजना है। उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति के टिंडी, बिलासपुर के अमरपुर, हमीरपुर के टौणी देवी तथा मंडी जिला के सैराज में भी इसी प्रकार के टेलीमेडिसन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। एक उच्च स्तरीय समिति ने इन केंद्रों का दौरा किया है तथा इन केंद्रों को टेलीमेडिसन सुविधा के लिए उपयुक्त पाया है।
बुढवार में खेल मैदान के लिए दिए 5 लाख रुपए
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने बुढवार में खेल मैदान बनाने के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बुढवार में पिछले एक साल में बेहतर सड़क बनाई गई है, जिस पर 55 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे कुटलैहड़ क्षेत्र में सड़क व पीने के पानी का मजबूत ढांचा तैयार किया जा रहा है। सोलह सिंगी धार के लिए 17 करोड़ रुपए की लागत से पीने के पानी की योजना तैयार की जा रही है। इसी प्रकार से पिछले तीन वर्षों में पानी की सुविधा के लिए 150 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है तथा यह धनराशि लगने के बाद कुटलैहड़ से पानी की समस्या पूरी तरह से समाप्त होगी।
राम मंदिर के लिए एक लाख
इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र के निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत एक लाख रुपए का समर्पण किया। इस अवसर पर डीहर पंचायत से रोहित कुमार ने भी 1 लाख रुपए, गणेश ने 51 हज़ार दिए। कंवर ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे बंगाणा खण्ड में यह अभियान पूरे जोर-शोर से चला है।
वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा खंड के खंड संघचालक जगदीश धीमान, खंड संयोजक राम मंदिर निर्माण अभियान योगराज और जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख आरएसएस राम सिंह की टोली को यह समर्पण निधि भेंट की।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, कुटलैहड़ भाजपा महामंत्री प्रीतम डढवाल, उप-निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

स्वास्थ्य व्यवस्था का बेड़ागर्क कर रही सरकार -विशेषज्ञ डॉक्टर्स की 63 सीटें रद्द करवाकर : स्वास्थ्य व्यवस्था को सम्पूर्ण पतन की तरफ़ ले जा रही है सुक्खू सरकार : जयराम ठाकुर

सरकार की तानाशाही के कारण प्रदेश को नहीं मिल पाएंगे 63 विशेषज्ञ  डॉक्टर्स,   हकों की कटौती के बाद अब लोगों के ख़ानें की कटौती करने पर उतरी सरकार भाजपा की नीतियों को देख ज्यादा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

35 से 40 लाख रुपए की साल में कर रहे कमाई : सुनील ने कृषि वैज्ञानिक बनने का सपना छोड़ शुरू किया मशरूम का कारोबार

ज़िला कांगड़ा में 500 इकाईयों में सालाना हो रहा 3 हज़ार मीट्रिक टन मशरुम का उत्पादन। जोगिंद्रनगर : युवा पीढ़ी खेतीबाड़ी के व्यवसाय से विमुख होकर सरकारी नौकरी की तरफ दौड़ रही है वहीं...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

विकसित भारत का ब्लू प्रिंट है भाजपा का संकल्प पत्र – गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के सशक्तिकरण का की चाबी है भाजपा का संकल्प पत्र : जयराम ठाकुर

भारत के 140 करोड़ लोगों की आकक्षाओं का प्रतिबिंब है भाजपा का संकल्प पत्र एएम नाथ। मण्डी/ बालीचौकी :   पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

55,72,740 मतदाता हिमाचल में 4 सांसद चुनने के लिए दबाएंगे 1 जून को बटन : विश्व के सबसे उंचे मतदान केंद्र टशीगंग पर भी होगा मतदान

हिमाचल में एक जून को होगा लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 7,990 मतदान केंद्र बनाए, 1950 पर करें चुनाव सम्बंधी शिकायत : मनीष गर्ग कहा, चंबा के एहल्मी और भटियात के चक्की...
Translate »
error: Content is protected !!